Sikkim Vidhan Sabha Chunav Results 2024: सिक्किम विधानसभा चुनाव के नतीजे क्लियर हो गए हैं. यहां एक बार फिर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा यानी SKM प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. SKM ने 32 सीटों में से 31 सीटों पर अपनी जीत पक्की कर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
जानिए चुनावी रुझान
सिक्किम विधानसभा चुनाव रुझान साफ हो गए हैं. यहां सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों में से 31 पर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने एकतरफा जीत दर्ज की है. वहीं, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट यानी SDF के खाते में एक सीट आई है. सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) ने एकमात्र श्यारी विधानसभा सीट पर जीत हासिल की है. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस के हाथ एक भी सीट नहीं आई है.
Counting of votes for the Sikkim Assembly Elections concludes; Sikkim Krantikari Morcha (SKM) led by CM Prem Singh Tamang sweeps the elections, bags 31 seats out of 32 Assembly seats. Sikkim Democratic Front gets 1 seat. pic.twitter.com/qLleouDiPz
— ANI (@ANI) June 2, 2024
सीएम प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाले सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने सिक्किम विधानसभा चुनावों में सत्ता बरकरार रखी है. कुल मिलाकर एक बार फिर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ही बनेंगे.
2013 में बनाई थी पार्टी
ज्ञात हो कि चामलिंग की अगुवाई वाले एसडीएफ के संस्थापक सदस्य रहे प्रेम सिंह तमांग ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ बगावत कर 2013 में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा बनाया था. उन्होंने एसडीएफ पर भ्रष्टाचार और कुशासन का आरोप लगाया था. गठन के अगले ही साल 2014 के विधानसभा चुनावों में एसकेएम ने 10 सीटें जीती थीं. इसके बाद 2019 सिक्किम विधानसभा चुनाव में SKM 32 में से 17 सीटों पर जीत कर सरकार बनाई थी. वहीं, इस बार सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा बड़ी जीत दर्ज करती नजर आ रही है.