Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अब गिने-चुने ही दिन बचे हैं. इस बीच सभी पार्टियों में सीट बंटवारे को लेकर हलचल तेज है. वहीं, यूपी के रामपुर लोकसभा सीट को लेकर आजम खां ने ऐसा सियासी दांव खेला है. जिसमें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उलझ कर रह गए हैं. आजम खां ने अखिलेश यादव से कहा था कि वो रामपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ लें. लेकिन अखिलेश यादव अब तक इस पर सहमति नहीं जता पाएं. इन सब के बीच मीडिया सूत्रों के माध्यम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगे.
पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन आज
बता दें कि भारत में इस साल 18वीं लोकसभा के चुनाव होने जा रहा है. चुनाव में अपना दमखम दिखाने के लिए सभी पार्टियां पूरी मेहनत कर रही हैं. कुल 7 चरण में लोकसभा चुनाव होने हैं. आज पहले चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों के नामांकन का आखिरी दिन था. वहीं, इस बीच समाजवादी पार्टी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों की मानें तो सपा प्रमुख खिलेश यादव इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लडेंगे. हालांकि इसको लेकर अब तक समाजवादी पार्टी की तरफ से ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
जानिए क्यों नहीं लड़ेंगे चुनाव?
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, आज बुधवार को सपा प्रमुख ने लखनऊ में बैठक के बाद ये ऐलान किया. इससे पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश यादव कन्नौज से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे थे. अखिलेश यादव के चुनावी मैदान में न उतरने की एक वजह ये भी मानी जा रही है कि उनको यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर प्रचार की कमान संभालनी पड़ेगी. इसी वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है. हालांकि, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा.
तेज प्रताप यादव कन्नौज से लड़ सकते हैं चुनाव
वहीं, सपा खेमे से ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं, कि कन्नौज से तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. बताते चलें कि कन्नौज लंबे समय तक सपा का गढ़ रहा है. मुस्लिम यादव और अन्य पिछड़ा वर्ग के वोटों के सहारे खुद अखिलेश यादव यहां से तीन बार सांसद चुने गए हैं. लेकिन डिंपल यादव यहां से मोदी लहर में चुनाव हार गईं.
नोट- ये खबर मीडिया रिपोर्ट पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है. ऑफिशियल जानकारी की प्रतिक्षा है.