‘समाज को बांटने का कार्य कर रही सपा’, अलीगढ़ में सपा पर बरसे CM योगी

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अलीगढ़ः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम सपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि जो काम समाज को बांटने का कार्य मुस्लिम लीग कर रही थी, वही काम सपा कर रही है. 1947 में देश का विभाजन हुआ. लाखों लोग काटे गए. तब सत्ता में बैठे लोग जनभावनाओं से खिलवाड़ कर रहे थे. इनके मंसूबे सफल नहीं होने देना है.

मोदी के नेतृत्व में देख रहे हैं नया भारत: CM योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि याद कीजिए 2017 के उत्तर प्रदेश में दंगा होता था. कर्फ्यू लगता था. बहन बेटियों की इज्जत खतरे में थी. गरीब के हक को ये लोग छीनने का काम करते थे. अब मोदी के नेतृत्व में नया भारत देख रहे हैं. अब बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ हर गांव, गरीब, किसान को उपलब्ध कराया जा रहा है. देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. आतंकवाद समाप्त हुआ है.

गरीब के हक पर वे डालते थे डकैतीः योगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि सड़क, एयरपोर्ट से लेकर फिल्म सिटी तक का निर्माण किया जा रहा है. एयरपोर्ट बनने से सबसे अधिक लाभ इसी क्षेत्र को होगा. हर गरीब को राशन, इलाज, उज्जवला योजना, बिजली की व्यवस्था है. सब कुछ सरकार दे रही है. विकास भी है और गरीब का मान भी है. विरासत का सम्मान भी है. वे गरीब के हक पर डकैती डालते थे.

ये लोग न गरीब और न विरासत का करते है सम्मान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये युवाओं को नौकरी नहीं देते थे. बेटी, व्यापारी सुरक्षित नहीं थे. ये गरीबों का न तो सम्मान कर सकते हैं और न विरासत का सम्मान कर सकते हैं. अयोध्या में पांच सौ साल बाद भाजपा ने मंदिर का निर्माण हुआ. अयोध्या में क्यों अपमान झेलना पड़ा, क्योंकि हम बंटे थे. काशी, मथुरा में भी क्यों अपमान झेलना पड़ा, क्यों कि हम बंटे थे. 1947 में भी हम बंटे थे. अब बटना नहीं है. बंटे तो कटेंगे. एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे.

सीएम ने बिना एएमयू का नाम लिए साधा निशाना
एएमयू का नाम लिए बगैर सीएम योगी ने कहा कि मुस्लिम लीग की स्थापना कराची, लाहौर, ढाका में नहीं, अलीगढ़ में हुई. उसने देश को बाँटने का काम किया. यही काम आज सपा कर रही है. इस उप चुनाव में सप्ताह में दूसरी बार खैर में सभा सम्बोधित करने आए योगी ने कहा कि 1947 में बंटे तो कटे. अगर हम बंटे तो…जनता से आवाज आई कि कटेंगे. योगी फिर बोले एक रहेंगे तो… जनता बोली सेफ रहेंगे.

Latest News

अपने संसदीय क्षेत्र के 50वें दौरे पर कल काशी आएंगे पीएम मोदी

Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के 50वें दौरे पर शुक्रवार को काशी पहुंचेंगे। वहीं यूपी की योगी...

More Articles Like This

Exit mobile version