Lok sabha Election 2024 Result: ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान, बोले- “नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने से…”

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok sabha Election 2024 Result: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज, 4 जून का दिन काफी निर्णायक है. पूरे देश की निगाहें आज लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम पर है. बता दें, आज सुबह 8 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. तमाम राजनीतिक पार्टियां बेसब्री से रूझान का इंतजार कर रही है. देश के तमाम नेता लगातार आने वाले रिजल्ट पर बयान दे रहे हैं. इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता हैं.

“प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी ही बनेंगे”

उन्होंने कहा, कि ‘मौजूदा चुनाव प्रधानमंत्री पद के लिए हो रहा है और यहां मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने से कोई नहीं रोक सकता. आपको जो मन में आए कर लीजिए, लेकिन प्रधानमंत्री तो नरेंद्र मोदी ही बनेंगे.‘‘ ओम प्रकाश राजभर ने आगे कहा, ‘अब नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे, यह जानकर इंडिया गठबंधन उदास होना चाहे या खुश, ये तो अब उनके ऊपर निर्भर करता है.‘‘

वहीं, ओम प्रकाश राजभर से जब एनडीए द्वारा चार सौ पार के आंकड़े पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि इस बारे में किसी के पास कोई समझदारी नहीं है. मैं आपको एक बात कह देना चाहता हूं कि हम लोग एक लक्ष्य के साथ चुनावी मैदान में उतरे. हमारे लिए हमेशा ही जनता का हित सवरेपरि रहा है और आगे भी रहेगा. मैं आपको बता दूं कि उत्तर प्रदेश में हमने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में लोकसभा की सभी 80 सीटों पर जीत का परचम लहराने का लक्ष्य निर्धारित किया और देशभर में 400 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा.

आपको यहां पर एक बात समझनी होगी कि यह हमारा लक्ष्य था. इसके लिए हमने पूरी कोशिश की. जनता के सामने अपने मुद्दे रखे, अपने विजन रखे. अपनी योजनाओं को रखा. अब जनता ने जो फैसला दिया, वो सब आपको दिख रहा है.‘‘ ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘‘अब यही बात ना तो विपक्ष समझने की कोशिश करता है और ना ही आप लोग समझते हैं. आप लोग भी बाल का खाल निकालने का प्रयास करते हैं, जो कि मेरे लिहाज से बिल्कुल भी उचित नहीं है.‘‘

यह भी पढ़े: यूपी की इस हॉट सीट पर BJP प्रत्याशी ने मान ली हार! कहा- कर्तव्य पथ पर…

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This