UP Assembly By Elections: उत्तर प्रदेश में 09 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उप चुनाव होने जा रहे हैं. इसको लेकर यूपी की राजनीति में काफी गरमाहट देखने को मिल रही है. इस उप चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने गुरुवार को अपने 09 में से 07 प्रत्याशियों का ऐलान किया. बता दें कि इस उपचुनाव में नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. ऐसे में नामांकन की आखिरी तारीख से ठीक एक दिन पहले बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. गाजियाबाद से संजीव शर्मा उम्मीदवार बनाए गए हैं. नीचे देखिए प्रत्याशियों की सूची…
BJP releases a list of candidates for the upcoming Assembly b-elections in Rajasthan and Uttar Pradesh. pic.twitter.com/yGcLhm0FMD
— ANI (@ANI) October 24, 2024
बीजेपी की इस लिस्ट से साफ है कि निषाद पार्टी को कोई सीट नहीं मिली है. निषाद पार्टी ने मंझवा और कटहरी सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने की बात की थी. हालांकि, इन दोनों सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए है. वहीं, खबर है कि मीरापुर सीट से RLD उम्मीदवार उतारा जाएगा. इस लिहाज से अब केवल सीसामऊ सीट पर कैंडिडेट बाकी है. संभव है कि वहीं पर भी बीजेपी अपना प्रत्याशी ही उतारेगी.
सेमी- फाइनल बना चुनाव
उत्तर प्रदेश में हो रहे इस उपचुनाव को 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. यही वजह है कि एनडीए और इंडिया गंठबंधन दोनों इस चुनाव में अपनी सारी ताकत लगा रहे हैं. यूपी में होने वाले इस उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर सपा लड़ेगी. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का कहना है कि हम इंडी गठबंधन के साथ हैं. इंडी गठबंधन हमेशा साथ रहेगा. हालांकि, कांग्रेस का कहना था कि उसे यूपी में 9 में स 3 सीटें चाहिए, लेकिन सपा ने एक भी न दी.