UP by-election 2024: यूपी में नौ सीटों पर होने वाले उप-चुनाव के लिए सोमवार शाम पांच बजे प्रचार थम गया. प्रचार के अंतिम दिन सपा मुखिया अखिलेश यादव से लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी तक ने सभाएं कर अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील की. बता दें कि अब 20 नवंबर बुधवार को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है. सपा ने इस चिट्ठी में चुनाव आयोग (Election Commission) से मतदान के दौरान मुस्लिम महिलाओं की बुर्का हटाकर चेकिंग न करने की अपील की है.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) November 18, 2024
चुनाव आयोग से सपा ने मांग की है कि रिटर्निंग ऑफिसर, रिटर्निंग ऑफिसर/जिला मजिस्ट्रेट, जनरल ऑब्जर्वर और पुलिस अधिकारियों को लिखित आदेश जारी किया जाए कि 20 नवंबर 2024 (मतदान की तिथि) को “कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी मतदाता की मतदाता पहचान-पत्र की जांच नहीं करेगा.” पत्र में आगे कहा गया है कि मतदाता पहचान-पत्र की जांच करने का अधिकार मतदान अधिकारी के पास है. लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान मतदान केंद्रों पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने अपनी शक्ति और पद का दुरुपयोग किया और सपा समर्थकों, खासकर मुस्लिम महिला मतदाताओं को डराकर उनके बुर्के उतरवा दिए. इसके बाद मतदाताओं को मतदान केंद्रों से बिना मतदान किए लौटना पड़ा और इससे मतदान प्रभावित हुआ और मतदेय स्थलों पर मतदान प्रतिशत में गिरावट आई थी.