लखनऊः उपचुनाव के बीच के भाजपा ने मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर जिले के बाहर के व्यक्तियों द्वारा फर्जी मतदान करने और पर्दानशीं महिलाओं की बिना पहचान कराए मतदान कराने का आरोप लगाया है. इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है.
भाजपा ने आरोप लगाया है कि कुंदरकी विधानसभा में स्थित मस्जिद, मदरसों और लॉज में बाहरी जिलों और बाहरी विधानसभा से आए हुए व्यक्तियों को ठहराया गया है. इन लोगों का फर्जी पहचान पत्र बनवाकर मतदान कराया जा रहा है. जो मतदाता जिले में नहीं है या जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम के फर्जी पहचान पत्र बनाकर यह लोग फर्जी मतदान कर रहे हैं तथा पर्दानशीं महिलाओं की पहचान सुनिश्चित कराए बिना मतदान कराया जा रहा है.
बीजेपी ने मांग की है कि मतदाताओं की पहचान कर मतदान करवाया जाए और फर्जी वोट करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. मालूम हो कि प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान चल रहाहै. 23 नवंबर को परिणाम की घोषणा होगी.