यूपी उपचुनाव: BJP का आरोप, बिना पहचान पर्दानशीं महिलाओं का कराया जा रहा मतदान, निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः उपचुनाव के बीच के भाजपा ने मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर जिले के बाहर के व्यक्तियों द्वारा फर्जी मतदान करने और पर्दानशीं महिलाओं की बिना पहचान कराए मतदान कराने का आरोप लगाया है. इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है.

भाजपा ने आरोप लगाया है कि कुंदरकी विधानसभा में स्थित मस्जिद, मदरसों और लॉज में बाहरी जिलों और बाहरी विधानसभा से आए हुए व्यक्तियों को ठहराया गया है. इन लोगों का फर्जी पहचान पत्र बनवाकर मतदान कराया जा रहा है. जो मतदाता जिले में नहीं है या जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके नाम के फर्जी पहचान पत्र बनाकर यह लोग फर्जी मतदान कर रहे हैं तथा पर्दानशीं महिलाओं की पहचान सुनिश्चित कराए बिना मतदान कराया जा रहा है.

बीजेपी ने मांग की है कि मतदाताओं की पहचान कर मतदान करवाया जाए और फर्जी वोट करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. मालूम हो कि प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान चल रहाहै. 23 नवंबर को परिणाम की घोषणा होगी.

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version