UP उपचुनाव: छह उम्मीदवारों की सपा ने घोषणा की, करहल से तेज प्रताप यादव मैदान में

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने करहल विधानसभा सीट पर तेज प्रताप यादव को चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विधायक चुने गए थे, लेकिन उनके सांसद बनने के बाद य सीट खाली हो गई थी.

इसी तरह सीसामऊ विधानसभा सीट से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझवा विधानसभा सीट से डॉ. ज्योति बिंद को उम्मीदवार बनाया गया है.

दस विधानसभा सीटों पर होगें उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा, जिसके लिए सभी दलों ने तैयारियां कर ली हैं. सपा के चार और सीटें घोषित न करने को कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात कही जा रही है. मालूम हो कि उपचुनाव में कांग्रेस ने सपा से पांच सीटों की मांग की थी, लेकिन 6 सीटों पर उम्मीदवार घोषित होने से यह साफ है कि सपा ने कांग्रेस का फॉर्मूला मानने से इनकार कर दिया है.

नौ सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर बीजेपी ने किया मंथन
उपचुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई थी. इसमें नौ सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हुआ था. बैठक में सभी नौ सीटों के लिए कुल 27 नामों के पैनल को फाइनल किया गया था. मुख्यमंत्री आवास पर दोनों उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल की मौजूदगी में एक घंटे से अधिक समय तक बैठक चली थी. इसमें टिकट के सभी दावेदारों के नामों पर चर्चा हुई. उम्मीदवारों के नाम के अलावा बैठक में उपचुनाव में प्रचार अभियान व अन्य तैयारियों, सदस्यता अभियान के साथ ही सरकार और संगठन के बीच समन्वय को और बेहतर करने पर भी विचार-विमर्श के साथ चर्चा हुई थी.

More Articles Like This

Exit mobile version