UP By-Elections Result 2024: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना जारी है. यूपी की 6 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे है, वहीं समाजवादी पार्टी 3 सीट पर आगे चल रही है. फूलपुर सीट पर भी कांटे का मुकाबला चल रहा है. वहीं, अखिलेश यादव के गण मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर भी भाजपा ने सपा को कड़ी टक्कर दी है. इस बीच यूपी के दिग्गज नेताओं का बयान सामने आ रहा है. आइए बताते हैं यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा…
उपचुनाव के नतीजों को लेकर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
यूपी विधानसभा उपचुनाव पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का कहना है, ”उत्तर प्रदेश की 9 सीटों में से बीजेपी 8 सीटें जीतेगी. हमने समाजवादी पार्टी को कड़ी टक्कर दी है. चूंकि उनके समुदाय के मतदाता अधिक हैं, इसलिए वो वहां बेहतर स्थिति में हैं…”
उन्होंने महाराष्ट्र में बीजेपी-गठबंधन की जीत को लेकर कहा, “महाराष्ट्र में बीजेपी-गठबंधन प्रचंड बहुमत की ओर बढ़ रहा है. गरीबों के लिए पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाओं ने लोगों का विश्वास जीता है और लोगों ने महायुति को वोट दिया है… भाजपा ने हमेशा चुनावों में पारदर्शिता का समर्थन किया है.”
#WATCH | Lucknow: On UP Assembly by-elections, UP Deputy CM Brajesh Pathak says, “Of the 9 seats in Uttar Pradesh, BJP will win 8. We have posed a tough competition to Samajwadi Party. Since there are more voters from their community, they are in a better position there…”
On… pic.twitter.com/v5v6jDjhWz
— ANI (@ANI) November 23, 2024
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साधा अखिलेश पर निशाना
अखिलेश यादव और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच जुबानी जंग देखने को मिलती है. इसी बीच यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी समपतवादी पार्टी बनने जा रही है.
“Samajwadi Party going to become Samaptwadi Party”: DyCM Maurya as BJP gains lead in Uttar Pradesh by-polls
Read @ANI Story | https://t.co/SMPlxnQkyh#bypolls2024 #SamajwadiParty #BJP pic.twitter.com/2Lui0waocu
— ANI Digital (@ani_digital) November 23, 2024
आपको बता दें कि केवल यूपी की दूसरी सीटों पर ही नहीं, बल्कि अखिलेश के गण मैनपुरी की करहल में भी भाजपा ने कड़ी टक्कर दी है. 18वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव 21 हजार 110 वोटों से सपा से पीछे हैं, जो आंकड़ा पिछले राउंड में 23 हजार 655 था. सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव को अब तक 64991 वोट मिले हैं. वहीं, अनुजेश यादव को 43 हजार 881 मत मिले हैं.