UP Congress Candidates List: उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन हो गया है. सपा-कांग्रेस गठबंधन में कांग्रेस को अमेठी-रायबरेली सहित 17 सीटें मिली हैं. वहीं, सपा और अन्य सहयोगी दलों को कुल 63 सीटें मिली हैं. इस बीच भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने अपने 17 सीटों में से 9 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. आइए जानते हैं किसे कहां से बनाया जा सकता है उम्मीदवार…?
अनुमति के बाद जारी होगी सूची
दरअसल, मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 17 में से 9 उम्मीदवारों का चयन कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक संसदीय बोर्ड की अनुमति के बाद सूची जारी होगी. बताया जा रहा है कि वाराणसी से अजय राय दोबारा कांग्रेस प्रत्याशी हो सकते हैं.
इन उम्मीदवारों के नामों पर लग सकती है मुहर
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, कानपुर नगर से आलोक मिश्रा और अजय कपूर में से कोई एक मथुरा से पूर्व एमएलसी प्रदीप माथुर , देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह या अजय लल्लू, बांसगांव से कमल किशोर और बुलंदशहर से बंसी सिंह के नाम पर विचार चल रहा है. प्रयागराज से अनुग्रह नारायण सिंह को चुनाव लड़ाया जा सकता है. सहारनपुर से इमरान मसूद, अमरोहा से बसपा के निष्कसित दानिश अली , बाराबंकी से पीएल पुनिया के बेटे तनुज पूनिया, झांसी से पूर्व सांसद प्रदीप जैन, गाजियाबाद से डाली शर्मा, महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी, फतेहपुर सीकरी से रामनाथ सिकरवार चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं, वाराणसी से अजय राय को मैदान में उतारा जा सकता है. हालांकि इन उम्मीदवारों के नामों को लेकर अभी पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें- बिहार में 21 हजार से अधिक मतदाता 100 साल से अधिक उम्र के, जनिए राज्य में कुल कितने वोटर