लखनऊः सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गहरे तनाव के दौर से गुजर रहे हैं. कांग्रेस ने यूपी के उपचुनाव के साथ ही महाराष्ट्र और झारखंड में सपा का साथ छोड़ दिया है, जिससे अखिलेश गहरे तनाव में हैं. नौ सीटों में होने वाले उपचुनाव में भाजपा एकतरफा जीत दर्ज करेगी और भाजपा की उपचुनाव में जीत 2027 के विधानसभा चुनाव में जीत का आधार बनेगी. यह बातें यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कही.
डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे… के मंत्र पर काम कर रही है. भाजपा का मंत्र सबका साथ सबका विकास है. यही कारण है कि आज भारत को विश्वस्तर पर वो स्थान प्राप्त हो रहा है, जो 2014 के पहले नहीं था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.
#WATCH | Lucknow | Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya says, "Akhilesh Yadav himself is going through a period of deep stress because Congress has left him in the by-elections of UP. Congress has left the Samajwadi Party in Maharashtra and Jharkhand too, so he (Akhilesh… pic.twitter.com/2pGCBCJ9aA
— ANI (@ANI) November 3, 2024
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता पूरी तरह से भाजपा के साथ है और उपचुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए पूरी तरह से मन बना चुकी है.