UP: डिप्टी CM बोले- गहरे तनाव में हैं अखिलेश यादव, उपचुनाव में जीत 2027 का आधार

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

लखनऊः सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव गहरे तनाव के दौर से गुजर रहे हैं. कांग्रेस ने यूपी के उपचुनाव के साथ ही महाराष्ट्र और झारखंड में सपा का साथ छोड़ दिया है, जिससे अखिलेश गहरे तनाव में हैं. नौ सीटों में होने वाले उपचुनाव में भाजपा एकतरफा जीत दर्ज करेगी और भाजपा की उपचुनाव में जीत 2027 के विधानसभा चुनाव में जीत का आधार बनेगी. यह बातें यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कही.

डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे… के मंत्र पर काम कर रही है. भाजपा का मंत्र सबका साथ सबका विकास है. यही कारण है कि आज भारत को विश्वस्तर पर वो स्थान प्राप्त हो रहा है, जो 2014 के पहले नहीं था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता पूरी तरह से भाजपा के साथ है और उपचुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए पूरी तरह से मन बना चुकी है.

Latest News

एक युवक ने कनाडा में मचाया तहलका, संसद पर लगाना पड़ा ताला! जानिए क्या है पूरा मामला

Canadian parliament lockdown: कनाडा की संसद में शनिवार की रात कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद उसमें कुछ समय के...

More Articles Like This

Exit mobile version