UP News: लोकसभा के मध्यावधि चुनाव की संभावना को यूपी सरकार के मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने पूरी तरह खारिज कर दिया है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि विपक्ष का काम ही बोलना है. ये लोग पहले कह रहे थे कि भाजपा की सरकार नहीं बनेगी… पर बन गई.
पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी एनडीए सरकार
अब कह रहे हैं कि पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी… उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों का तो काम ही यही सब करना है. ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि एनडीए सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने दावा किया था कि एनडीए सरकार केंद्र में अपना कार्यकाल पूरा नहीं पाएगी और मध्यावधि चुनाव होंगे.
#WATCH | Lucknow: On former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel's reaction on mid-term elections, UP Minister & National President, Founder of Suheldev Bharatiya Samaj Party, Om Prakash Rajbhar, says, "The Opposition keeps on saying something… They said that the government will not… pic.twitter.com/inxq5bT00I
— ANI (@ANI) June 8, 2024
यह भी पढ़े: Mathura: सीवर टैंक में उतरा करंट, थम गई तीन मजदूरों की सांस