US Election Result: ”ऐतिहासिक हैं ये जीत”, अमेरिका में ट्रंप की जीत पर डाना व्हाइट बोले

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Election Result: अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के नतीजों का ऐलान हो गया है. डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए हैं. ट्रंप ने फ्लोरिडा में नागरिकों को संबोधित किया, जहां उन्होंने रिपब्लिकन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस और ट्रम्प के अभियान में बड़ी भूमिका निभाने वाले एलन मस्क को भी धन्यवाद दिया.

ट्रम्प ने अल्टीमेट फाइटिंग चैम्पियनशिप के सीईओ और अध्यक्ष डाना व्हाइट का भी विशेष उल्लेख किया, जो उनके साथ फ्लोरिडा में मंच पर मौजूद थे. फ्लोरिडा में पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में ट्रंप ने व्हाइट से राष्ट्रपति पद की दौड़ पर कुछ शब्द साझा करने के लिए भी कहा. जिसके बाद डाना व्हाइट ने कहा, ‘देवियों और सज्जनों, यह कर्मा है. अपने परिवार से ज्यादा कोई इसका हकदार नहीं है. जब मशीन आपके पीछे आती है तो ऐसा ही होता है. उसे रोक नहीं सकते’.

‘यह कर्मा है, देवियों और सज्जनों’
व्हाइट ने कहा, ”यह कर्मा है, देवियों और सज्जनों, वह इसके हकदार हैं” व्हाइट ने आगे कहा, “अंतिम लेकिन महत्वपूर्ण बात, शक्तिशाली जो रोगन धन्यवाद, अमेरिका.” जैसे ही उत्साहित समर्थकों ने खुशी मनाई और “यूएसए” के नारे लगाए, ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और अपने कई बच्चों के साथ फ्लोरिडा में अपने मुख्यालय अभियान में मंच पर नजर आए.

‘हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी ऐसी जीत’
रिपब्लिकन पूर्व राष्ट्रपति ने आगे कहा, “हम अपने देश को ठीक होने में मदद करने जा रहे हैं. यह एक राजनीतिक जीत है जो हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखी.”

Latest News

07 November 2024 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

07 November 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version