US Elections 2024: ‘कमजोर हैं डोनाल्ड ट्रंप’, चुनाव से पहले बोलीं कमला हैरिस

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

US Elections 2024: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में अब केवल दो दिन ही शेष रह गए हैं. इसी बीच डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर निशाना साधना तेज कर दिया है. हैरिस ने ट्रंप को कमजोर कहते हुए तानाशाहों की चापलूसी करने वाला बताया.

कमला हैरिस ने ट्रंप के खिलाफ एक्स पर कही ये बात
माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर अपने पोस्ट में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ बयानबाजी की है. हैरिस ने पोस्ट में कहा, “डोनाल्ड ट्रंप कमजोर हैं. वह तानाशाहों की चापलूसी करते हैः कमजोर. उन्होंने अमेरिकी सेना का अपमान किया हैः कमजोर. उन्होंने संविधान को खत्म करने की बात कहीः कमजोर.”

चुनावी अभियान के दौरान एक-दूसरे पर किए हमले
अमेरिकी चुनावी के अभियान के दौरान दोनों पार्टी के उम्मीदवारों ने एक-दूसरे पर जमकर निजी हमले किए और दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. उपराष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप पर “कमजोर”, “पागल” और “अत्यंत वृद्ध” होने का आरोप लगाया है. जबकि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने हैरिस को “बेवकूफ व्यक्ति”, “मार्क्सवादी” और “अत्यंत आलसी” कहा है.

ट्रंप ने उपराष्ट्रपति के लिए कही ये बात
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विरोधी उम्मीदवार पर हमला करते हुए कहा, “अगर वह चुनाव में जीत हासिल करती हैं, तो अमेरिका 1929 जैसी आर्थिक मंदी के मात्र तीन दिन दूर है. अगर मैं चुनाव में जीत हासिल करता हूं तो आपके लिए सबसे अच्छी नौकरी, सबसे बड़ी सैलेरी और दुनिया की सबसे उज्जवल भविष्य से आप मात्र तीन दिन दूर हैं.”

ट्रंप ने कहा कि हैरिस के महंगाई के बुरे सपने से आम अमेरिकी परिवार को 30 हजार डॉलर की महंगी कीमत चुकानी पड़ी है. वहीं अब वो अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा कर लागू करना चाहती है, जिससे आपके टैक्स में 3 हजार डॉलर प्रतिवर्ष बढ़ जाएगा. इसके अलावा उन्होंने अमेरिका से अवैध इमिग्रेशन को खत्म करने का भी वादा किया है.

चुनाव के प्री पोल्स में कौन आगे-कौन पीछे?
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए 5 नवंबर (मंगलवार) को चुनाव होना है. हालांकि, अब तक करीब 72 मिलियन से अधिक लोग पहले ही अपने मतपत्र का इस्तेमाल कर चुके हैं. ओपिनियन पोल्स के मुताबिक, चुनाव में दोनों उम्मीदवार बराबरी पर दिख रहे हैं. इससे पता चलता है कि दोनों पार्टी के उम्मीदवार एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

Latest News

जॉर्जटाउन में PM Modi ने भारतीयों को किया संबोधित, महाकुंभ-2025 में शामिल होने का दिया न्यौता

PM Modi in Georgetown: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुनाया के जॉर्जटाउन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया....

More Articles Like This

Exit mobile version