UP Chunav Result, Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के शुरुआती रुझान सामने आने लगे हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पूरे देश की निगाहें इस समय 80 लोकसभा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश पर है. चुनाव आयोग द्वारा जारी अब तक के आकड़ों के मुताबिक, एनडीए बंपर वोटों के साथ बढ़त बनाई हुई है. आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव परिणाम से जुड़े हर अपडेट…
- सुल्तानपुर सीट से बीजेपी की मेनका गांधी 2428 मतों से पीछे चल रही हैं. सपा से राम भुवाल निषाद 3128 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- जौनपुर के मछलीशहर से बीजेपी प्रत्याशी करीब एक हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. अमेठी में स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं.
- रायबरेली से राहुल गांधी आगे चल रहे हैं. आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ सपा के धर्मेंद्र यादव से पीछे चल रहे हैं.
- मिर्जापुर में अनुप्रिया पटेल आगे चल रही हैं.
- बि्जनौर लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोकदल के चंदन चौहान आगे चल रहे हैं. बीजेपी और आरएलडी का यहां गठबंधन है.
- बागपत लोकसभा सीट पर भी राष्ट्रीय लोकदल का प्रत्याशी राजकुमार सांगवान आगे है.
- नगीना लोकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण आगे चल रहे हैं.
- कन्नौज लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं. बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक यहां से पीछे चल रहे हैं.
- मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव भी आगे चल रही हैं. यहां से बीजेपी के मंत्री जयवीर सिंह पीछे चल रहे हैं.
- मोहनलालगंज लोकसभा सीट से कौशल किशोर आगे हैं. जबकि लखनऊ लोकसभा सीट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आगे हैं.
- प्रथम चक्र के मतगणना जारी बीजेपी प्रत्याशी पंकज चौधरी इंडिया गठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी से आगे
- गाजीपुर लोकसभा सीट से अफजाल अंसारी आगे
- आंवला से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नीरज मौर्य आगे चल रहे हैं. नीरज मौर्य को 13343 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के धर्मेन्द्र कश्यप को 10680 वोट मिले. बीएसपी के आबिद अली तीसरे स्थान पर हैं.
- फिरोजाबाद सीट पर सपा प्रत्याशी अक्षय यादव आगे चल रहे हैं. उन्हें पहले दौर के बाद 4407 वोट मिले. जबकि विश्वदीप सिंह (NDA) 3062 दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.
- गाजियाबाद में अब तक के रुझान में बीजेपी के प्रत्याशी अतुल गर्ग आगे चल रहे हैं. वह 1582 बैलेट वोट से आगे हैं.
- आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव आगे
- लखनऊ से राजनाथ सिंह आगे
- वाराणसी से पीएम मोदी आगे
As per initial trends of 215 seats by ECI, the BJP is leading on 110 seats, Congress leading on 42 seats, Samajwadi Party leading on 19 seats
#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/vLtrcRcIVS
— ANI (@ANI) June 4, 2024
As per initial trends by ECI till 9 am, the BJP is leading on 75 seats, Congress leading on 25 seats, Samajwadi Party leading on 8 seats, AAP leading on 5 seats. #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/4CcM5XHaJh
— ANI (@ANI) June 4, 2024