महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 38 सीटों पर मतदान जारी, पीएम मोदी ने वोटर्स से की ये खास अपील

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज मतदान शुरु हो चुका है. झारखंड की 38 और महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. मतदान शाम 5 बजे तक होगा. इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर लोगों से मतदान करने की अपील की है.

झारखंड के वोटर्स से पीएम मोदी की अपील

पीएम नरेंद्र मोदी ने झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर X पर वोटर्स से अपील करते हुए लिखा, “झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं. आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है.

पीएम ने महाराष्ट्र के लिए क्या कहा?

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के वोटर्स के लिए भी संदेश दिया. उन्होंने लिखा, आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं. इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें.

10 कद्दावर राजनेताओं की हॉट सीट पर टिकी सबकी निगाहें 

बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. जिन 38 सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें से 10 कद्दावर राजनेताओं की हॉट सीट पर सबकी निगाहें टिकी हैं. इनमें सीएम हेमंत सोरेन, राज्य के पहले सीएम और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन, आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो, राज्य सरकार के चार मंत्रियों इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, हफीजुल हसन और बेबी देवी, विधानसभा के अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी की सीट शामिल हैं.
Latest News

UP By-election 2024 Voting: सीएम Yogi ने मतदाताओं से कहा एकजुट रहें, अखिलेश ने याद दिलाया संविधान

UP By-election 2024 Voting: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग हो रही है. सभी मतदान केंद्रों पर...

More Articles Like This