LokSabha Election 2nd Phase Poll: लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग आज शाम 6 बजे समाप्त हो गई. आज देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग हुई. जहां एक ओर त्रिपुरा में बंपर वोटिंग हुई तो वहीं उत्तर प्रदेश-बिहार में वोटिंग फिसड्डी साबित हुई. जानकारी दें कि देश में कुल सात चरणों में वोटिंग होने वाली है. इसमें से दूसरे चरण के लिए आज वोटिंग हुई.
13 राज्यों की 88 सीटों पर वोट डाला गया. आज के चरण में केरल की सभी 20 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. आज के हुए मतदान में शाम 5 बजे तक के आंकड़े सामने आ गए हैं. आज त्रिपुरा में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है.
जानकारी दें कि आज 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोट पड़े. जिसमें 1206 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई. दूसरे चरण में कुल 16 करोड़ मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था. इनके लिए 1 लाख 67 हजार मतदान केंद्र बनाए गए थे.
जानिए शाम 5 बजे तक कहां पड़े कितने वोट?
- असम में 70.66 प्रतिशत,
- बिहार में 53.03 प्रतिशत,
- छत्तीसगढ़ में 72.13 प्रतिशत,
- जम्मू-कश्मीर में 67.22 प्रतिशत,
- कर्नाटक में 63.90 प्रतिशत,
- केरल में 63.97 प्रतिशत,
- मध्य प्रदेश में 54.83 प्रतिशत,
- महाराष्ट्र में 53.51 प्रतिशत,
- मणिपुर में 76.06 प्रतिशत,
- राजस्थान में 59.19 प्रतिशत,
- त्रिपुरा में 77.53 प्रतिशत,
- उत्तर प्रदेश में 52.74 प्रतिशत,
- पश्चिम बंगाल में 71.84 प्रतिशत.
Voter turnout till 5 pm for phase 2 of #LokasabhaElection2024
Assam 70.66%
Bihar 53.03%
Chhattisgarh 72.13%
Jammu And Kashmir 67.22%
Karnataka 63.90%
Kerala 63.97%
Madhya Pradesh 54.83%
Maharashtra 53.51%
Manipur 76.06%
Rajasthan 59.19%
Tripura 77.53%… pic.twitter.com/XUBiu9MJ6N— ANI (@ANI) April 26, 2024
उल्लेखनीय है कि आज जिन 88 सीटों पर वोटिंग हुई उनमें केरल की सभी 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह, असम और बिहार की पांच-पांच, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की तीन-तीन और जम्मू-कश्मीर और त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल है. सभी जगहों पर मतदान सकुशल समपन्न हो गया. हालांकि, बंगाल के कुछ इलाकों में छिटपुट हिंसा की घटना देखने को मिली है.
इन सीटों पर हुआ मतदान
- असम: दर्रांग-उदालगुरी, डिफू, करीमगंज, सिलचर और नौगांव.
- बिहार: किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका.
- छत्तीसगढ़: राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर.
- जम्मू-कश्मीर: जम्मू लोकसभा.
- कर्नाटक: उडुपी-चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु केंद्रीय, बेंगलुरु दक्षिण,चिकबल्लापुर और कोलार.
- केरल: कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चलाकुडी, एर्णाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मवेलिक्कारा, पथानमथिट्टा, कोल्लम, अट्टिंगल और तिरुअनंतपुरम.
- मध्य प्रदेश: टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद.
- महाराष्ट्र: बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल- वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी.
- राजस्थान: टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारा.
- त्रिपुरा: त्रिपुरा पूर्व.
- उत्तर प्रदेश: अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा.
- पश्चिम बंगाल: दार्जिलिंग, रायगंज और बालूरघाट.
- मणिपुर की 1 लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल 2024 को वोटिंग होगी, जिसमें बाहरी मणिपुर शामिल हैं.