Wayanad By-Election 2024: प्रियंका गांधी ने की चुनावी मैदान में एंट्री, वायनाड से लड़ेंगी लोकसभा उप-चुनाव

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Wayanad By-Election 2024: कांग्रेस पार्टी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव का ऐलान करते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के नाम की घोषणा कर दी है. बता दें कि यह सीट उनके भाई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इस्तीफे के बाद खाली हुई. 2024 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. बाद में उन्होंने वायनाड से इस्तीफा दे दिया था. इसी वजह से वायनाड में उप-चुनाव हो रहे हैं.

 

विधानसभा चुनाव की तारीखों ऐलान

बता दें, चुनाव आयोग ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया. इस दौरान वायनाड और नांदेड़ लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों की भी घोषणा की.

क्या राहुल का रिकॉर्ड तोड़ेंगी?

अब जब प्रियंका गाँधी के नाम का एलान हो चुका है तो सब यह चर्चा कर रहे हैं कि क्या प्रियंका गांधी के जीत का अंतर राहुल गाँधी से अधिक होगा ? 2019 में राहुल को 65 फ़ीसदी वोट मिले थे और उन्होंने ये सीट 4 लाख 31 हज़ार वोटों से जीता था. जबकि, 2024 की लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को 60 फ़ीसदी वोट मिले थे और उनकी जीत का अंतर 3 लाख 64 हज़ार वोटों का था.अब देखना है कि प्रियंका गाँधी की जीत कितने वोटों से होती है?
Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This