मतदान के बीच राहुल गांधी ने दिया एक महत्वपूर्ण संदेश, बहन प्रियंका के लिए जनता से की ये अपील

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Wayanad Election 2024: आज सुबह 7 बजे से ही झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. उपचुनाव के लिए जिन सीटों पर वोटिंग जारी है, उसमें 31 विधानसभा सीटें और एक लोकसभा सीट शामिल है. केरल की वायनाड लोकसभा सीट के साथ राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, असम और पश्चिम बंगाल सहित 10 राज्यों की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है. वहीं, मतदान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी के लिए वायनाड की जनता से खास अपील की है.

राहुल गांधी ने की जनता से ये अपील

मतदान के बीच राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि प्रियंका गांधी सिर्फ एक प्रतिनिधि के रूप में कार्य नहीं करेंगी बल्कि वो वायनाड के लोगों के लिए एक बहन, बेटी और वकील बनकर काम करेंगी. उनका विश्वास है कि प्रियंका गांधी वायनाड के विकास में अहम भूमिका निभाएंगी और क्षेत्र की पूरी क्षमता को उजागर करेंगी.

‘एकजुट होकर प्रियंका गांधी की विजय सुनिश्चित करें’

राहुल गांधी ने कहा कि वायनाड की जनता मतदान में भाग लें और प्रियंका गांधी का समर्थन करें. उन्होंने कहा, “आइए हम एकजुट होकर प्रियंका गांधी की विजय सुनिश्चित करें. वायनाड के विकास और जनता के अधिकारों के लिए ये चुनाव बेहद खास है. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपना वोट डालें और इस ऐतिहासिक परिवर्तन का हिस्सा बनें.”

सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम हैं प्रियंका गांधी

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि प्रियंका गांधी की संसद में उपस्थिति वायनाड के लोगों को अधिक शक्ति और अवसर प्रदान करेगी. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि प्रियंका गांधी अपने कार्यों और दृष्टिकोण से वायनाड में सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम हैं. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वायनाड की जनता किसे अपनी उम्मीदवारी के लिए चुनते हैं.

ये भी पढ़ें- PAK में चीनी सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती के लिए बीजिंग ने भेजा प्रस्ताव, पाकिस्तान ने जताई असहमति

Latest News

विधानसभा उप-चुनाव के नतीजों के बाद सीएम योगी से मिले MLA डॉ. राजेश्वर सिंह, तमाम विषयों पर की चर्चा

UP by-election result 2024: यूपी उपचुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. 9 सीटों में से भाजपा और...

More Articles Like This

Exit mobile version