Wayanad Lok Sabha By-Election 2024: आज सुबह 8 बजे से ही केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के रुझान सामने आ रहे हैं. यहां से कांग्रेस की प्रियंका गांधी और भाजपा के युवा नेता नव्या हरिदास मैदान में उतरे हैं. वहीं, लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने सत्यन मोकेरी को उतारा है.
वायनाड में कौन आगे?
बता दें कि वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आम चुनावों में यहां से जीते थे लेकिन उन्होंने यहां की सीट छोड़ दी, जिसे बाद यहां उपचुनाव हुआ. अब यहां से प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. शुरुआती रुझानों में अभी प्रियंका गांधी आगे चल रही हैं. वहीं, कांग्रेस ने दावा किया है कि प्रियंका भारी मतों से जीत दर्ज कर इतिहास बनाएंगी.
रॉबर्ड वाड्रा ने दी जीत के लिए शुभकामनाएं
चुनावी नतीजों से पहले प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा ने उन्हें जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं. रॉबर्ड वाड्रा ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा- मैं प्रियंका को सकारात्मक वोट मिलने की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि वायनाड के लोगों ने उन्हें संसद में अपना प्रतिनिधि चुना है.
राहुल गांधी ने छोड़ दी थी वायनाड सीट
बता दें कि वायनाड में लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसी साल हुए आम चुनाव में राहुल गांधी दो सीटों से लड़े थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश की रायबरेली और केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने वायनाड सीट को छोड़ने का फैसला लिया था.