Wayanad Lok Sabha By-Election 2024: केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस की प्रियंका गांधी जीत की ओर आगे बढ़ रही हैं. प्रियंका गांधी 4 लाख से ज्यादा वोटों से आगे हैं. वहीं, CPI के सत्यन मोकेरी दूसरे और बीजेपी की युवा नेता नव्या हरिदास तीसरे नंबर पर चल रही हैं. इसी बीच पत्नी प्रियंका की जीत पर रॉबर्ट वाड्रा का बयान सामने आया है.
पत्नी की जीत पर खुशी से नाच रहे रॉबर्ट वाड्रा
पत्नी की जीत पर रॉबर्ट वाड्रा खुशी से नाच रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीत पर वह वायनाड की जनता से बहुत खुश हैं और आभारी हैं. प्रियंका की मेहनत को जनता ने हमेशा समझा है. उन्होंने कहा कि पूरे देश को पता है कि जब भी कोई भी दुर्घटना या कुछ होता था तो प्रियंका हमेश पूरे देश में जनता के साथ थीं.
रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा, ‘मेरी पुकार थी कि प्रियंका को संसद में होना चाहिए. एक सांसद के रूप में होना चाहिए. मैं उम्मीद करता हूं कि रिकॉर्ड मतदान से प्रियंका जीतें. मैं चाहता हूं कि जब वह संसद में सांसद के रूप में होंगी तो जो भी विपक्षी नेता होंगे उनके वह आंख से आंख मिलाकर सवाल पूछेंगी. जो सवाल हैं जिनके जवाब बीजेपी छुपाती है, वो सवाल प्रियंका संसद में उठाएंगी और जनता की आवाज को बुलंद करेंगी और उनकी की जो समस्या है उनका हल जरूर निकालेंगी.’
वहीं, अपने चुनाव लड़ने पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘मैं जनता की सेवा करता रहता हूं और अभी तो मुझे लग नहीं रहा है कि मुझे संसद में होने की जरूरत है. लोगों के साथ मैं देश के हर कोने तक पहुंचता हूं. अभी तो प्रियंका संसद में आने की तैयारी कर रही हैं तो मेरा भी समय आएगा तब देखेंगे. जनता जिसको चाहेगी वही आगे होगा.’
#WATCH | Businessman Robert Vadra arrives at his office in Delhi. Congress general secretary and his wife Priyanka Gandhi Vadra is leading in Wayanad Lok Sabha by-elections (in Kerala) with a margin of 2,43,590 votes as per official EC trends. pic.twitter.com/mJXz2EQnDn
— ANI (@ANI) November 23, 2024
रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा, ‘जब रिजल्ट आ रहा था तब प्रियंका किताब पढ़ रही थीं. वह घर पर हैं बच्चों के साथ और अपनी घर-गृहस्थी में व्यस्त हैं. उन्होंने अपनी मेहनत की है और उम्मीद कर रही थीं कि जीतेंगी. उनका बस यही है कि देश की सेवा करना. ये नहीं देखना कि कितने भारी बहुमत से जीतेंगी. पर वह खुश हैं कि जो रिजल्ट आ रहे हैं, उससे खाली वह देख रही हैं कि वायनाड के लोगों की मुश्किलें कैसे हल करेंगी और जो वादे उन्होंने किए हैं वह पूरा करेंगी.’
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने जो भी निर्णय लिए हैं, उससे हमें सीखने की जरूरत है और ज्यादा मेहनत करनी चहिए. उन्होंने जिसको भी वोट दिया है उसको हमें समझना चाहिए और स्वीकार करना चाहिए और महाराष्ट्र की जनता से कंधे से कंधा मिलाकर राज्य की प्रगति के लिए बढ़ना चाहिए.