PM Modi in BJP National Convention: बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे यानी आखिरी दिन पीएम मोदी ने बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जोश और उमंग भरा. पीएम मोदी ने आज बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन मेंं जैन मुनि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज को याद किया. पीएम मोदी विद्यासागर महाराज को याद करते हुए भावुक भी हो गए. पीएम ने कहा कि आज मैं सभी देशवासियों की ओर से आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज को आदरपूर्वक, श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं. मेरे लिए यह व्यक्तिगत क्षति जैसा है. वर्षों तक मुझे व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने का अवसर मिला है.
आज इस अधिवेशन के आखिरी दिन पीएम मोदी ने वहां पर पहुंचे पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का मैं अभिनंदन करता हूं. भाजपा का कार्यकर्ता साल के हर दिन देश की सेवा के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है, लेकिन अब अगले 100 दिन नई ऊर्जा, नया उमंग, नया उत्साह, नया विश्वास, नए जोश के साथ काम करने का है. हमार ये संकल्प है कि भारत को विकसित बनाना होगा.
यह भी पढ़ें: Video: ‘बढ़ना हर उम्मीद के पार, फिर एक बार मोदी सरकार…’, लोकसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी किया थीम सॉन्ग
#WATCH | Delhi: At the BJP National Convention 2024, PM Narendra Modi says, "In the next 100 days, we all have to reach out to every new voter, every beneficiary, every community. We've to win everyone's trust…" pic.twitter.com/IzbFLM7zIU
— ANI (@ANI) February 18, 2024
पीएम ने कार्यकर्ताओं में भरा उत्साह
पीएम मोदी ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज विपक्ष के नेता भी NDA सरकार 400 पार के नारे लगा रहे है. NDA को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 का मील का पत्थर पार करना ही होगा. उन्होंने कहा कि हमे सबका विश्वास हासिल करना है. जब सबका प्रयास होगा, तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें भी BJP को ही मिलेंगी. इन दो दिनों में जो चर्चा और विचार-विमर्श हुआ है. ये देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे संकल्प को दृढ़ करने वाली बातें हैं. हम राजनीति के लिए नहीं राष्ट्रनीति के लिए निकले हैं.
पीएम ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की निष्ठा और समर्पण से हमें जनता-जनार्दन का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. 2024 में तीसरी बार सरकार बनाकर हम जनसेवा और राष्ट्र सेवा का अप्रतिम इतिहास रचने जा रहे हैं. हमें सबका विश्वास हासिल करना है.
पीएम ने कहा कि लोग मुझसे कहते रहते हैं कि आपने बहुत कुछ हासिल किया है, आपने सभी प्रमुख वादे पूरे किए हैं, फिर भी आप इतना काम क्यों कर रहे हैं? पूरा देश मानता है कि आप बेदाग हैं. 10 साल का कार्यकाल और 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालना कोई आसान काम नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 वर्ष साहसी फैसलों और दुर्गामी निर्णयों के नाम है. अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कर हमने 5 सदियों का इंतजार समाप्त किया है. 7 दशक बाद देश को अनुच्छेद 370 से मुक्ति मिली है. 4 दशक बाद वन रैंक, वन पेंशन की मांग पूरी हुई है, 3 दशक बाद देश को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली है. 3 दशक बाद लोकसभा और राज्यसभा में महिलाओं को आरक्षण मिला है.
पीएम ने बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन में कहा कि हमने बलात्कार जैसे अपराध के लिए मृत्युदंड सुनिश्चित किया. इससे जल्द निपटने के लिए खास इंतजाम भी किए गए. मैं पहला प्रधानमंत्री हूं जिसने लाल किले से शौचालय का मुद्दा उठाया. मुझे गर्व है कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने देश में महिलाओं के जीवन को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं. पीएम ने कहा कि आज युवा ऊर्जा से भरा हुआ भारत आज अपने लिए लक्ष्य कर रहा है और जो लक्ष्य तय करता है वह उसे प्राप्त भी करता है. हम 2029 में भारत में यूथ ओलम्पिक की तैयारी कर रहे हैं, 2036 में भारत ओलम्पिक खेलों की मेज़बानी करे इसके लिए काम कर रहे हैं.
#WATCH | Delhi: At the BJP National Convention 2024, PM Narendra Modi says, "…We ensured the death penalty for crimes like rape. To deal with it quickly, special arrangements were also made. I am the first Prime Minister who raised the issue of toilets from Red Fort…I am… pic.twitter.com/elKSbVDKz8
— ANI (@ANI) February 18, 2024
विपक्ष पर पीएम का निशाना
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी दल भले ही योजनाओं को पूरा करना ना जानते हो लेकिन झूठे वादे करने में इनका कोई जवाब नहीं रहा है. हमारा वादा है विकसित भारत का. इन लोगों ने स्वीकार कर लिया है कि ये लोग भारत को विकसित नहीं बना सकते, सिर्फ भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसने इसका सपना देखा है. हमने तीसरे टर्म में भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने का संकल्प लिया है और यह मोदी की गारंटी है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपनी राजनीतिक व्यवस्था को नए और आधुनिक विचारों के लिए खुला रखा है. आजादी के बाद वर्षों तक जिन्होंने हमारे देश पर शासन किया उन्होंने एक व्यवस्था बना दी थी, उसमें कुछ बड़े परिवार के लोग ही सत्ता में रहे. अहम पदों पर परिवार के करीबियों को ही रखा गया. हमने इस व्यवस्था को बदला, हमने नए लोगों को भी मौका दिया. हमारी कैबिनेट में बड़ी संख्या में नॉर्थ ईस्ट के मंत्री हैं.
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस से देश को, देश के हर नागरिकों को, हमारे युवाओं के भविष्य को बचाना भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता का दायित्व है. कांग्रेस अस्थिरता, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की जननी है. आज भी ये लोग अस्थिरता पैदा करने के लिए नई-नई साजिशें कर रहे हैं. कांग्रेस के पास विकास का एजेंडा नहीं है. वे देश को भाषा, क्षेत्र के आधार पर बांटने में लगे हैं.