Yogi In Aligarh: यूपी उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगड़ में रैली को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में ओबीसी आरक्षण मिलना चाहिए. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर बहस हो रही है. यह कैसे हो सकता है कि जिस विश्वविद्यालय को केंद्र से बजट मिलता हो, वहां अल्पसंख्यक को 50 प्रतिशत कोटा देना की तैयारी हो रही है. यहां भी एससी ओबीसी बच्चों को कोटा मिलना चहिए, लेकिन कांग्रेस नहीं चाहती है, सपा नहीं चाहती है. इन्हें वोट चाहिए. यह खिलवाड़ कर रहे हैं. धोखा कर रहे हैं.
खैर में बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अलीगढ़ कैसा होना चाहिए, खैर की भूमिका कैसी होनी चाहिए, इस पर चर्चा करने आया हूं. अगर आपका जनप्रतिनिधि होता है तो विकास कैसे होता है. हरियाणा चुनाव में देखा होगा, लोग तरह-तरह की चर्चा करते थे, लेकिन लोगों ने कहा कि हमको डबल इंजन की सरकार चाहिए. विरासत और विकास का अद्भुत संगम आपने काशी में देखा है.
राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर विश्वविद्यालय दिया
सीएम योगी ने कहा, अयोध्या में देखा है. अलीगढ़ के जिस राजा को कांग्रेस ने भुला दिया, हमने उनके नाम पर राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर विश्वविद्यालय दिया. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले देखा होगा, जम्मू ने एक प्रस्ताव पास किया कि 370 की बहाली हो. बाबा साहेब नहीं चाहते थे कि यह संविधान में जुड़े, लेकिन नेहरू ने उसे जुड़वाया. प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने 370 को हटाने का निर्णय लिया. देश की अखड़ता के लिए निर्णय लिया.
कुछ लोग आतंकवाद को बढ़ाने का कर रहे प्रयासः सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश-प्रदेश में अब विकास हो रहा है, मगर कुछ लोग दुबारा आतंकवाद का गढ़ बनाने का प्रयास कर रहे हैं. कांग्रेस सफल होंगी तो बांटकर होगी. इसलिए मैं कहता हूं कि बंटेंगे तो कटेंगे. अयोध्या में हमने देखा. मथुरा में हमने देखा. सब बंटने से होता है.।अगर हम ऐसे ही बंटेंगे तो कटेंगे. यह बांटने वाले आपके दुश्मन हैं. यह मीठी बात बोलेंगे. एक रहोगे तो सेफ रहोगे.
यही अलीगढ़ था, जहां दसवें दिन लगता था कर्फ्यू
सीएम ने कहा कि आपने 2017 के उत्तर प्रदेश को देखा. यही अलीगढ़ था. जहां दसवें दिन कर्फ्यू लगता था. अब साढे़ सात साल में कुछ हुआ. अगर कोई उपद्रव करेगा तो उसकी संपत्ति जनता में बांट देंगे. पहले गरीब को राशन नहीं मिलता था. इंदिरा गांधी योजना में एक गांव में एक को लाभ मिलता था. अब प्रदेश में 56 लाख आवास बने. एक लाख परिवार को पेंशन मिल रही है. 15 करोड़ लोगों को राशन मिल रहा है. गरीब कल्याणकारी योजना हैं और विकास भी तेज गति से हो रहा है. अलीगढ का एयरपोर्ट शुरू हो गया है. डिफेंस कॉरिडोर का एक नोड बन गया है. इससे पूरे देश में अलग पहचान है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप विश्वविद्यालय पीढ़ियों को बनाएगा. यह एक मुकाबले पर है. देखते हैं एएमयू आगे बढ़ता है या यह आगे बढ़ता है. स्मार्ट सिटी से अलीगढ़ की नई पहचान बन रही है. सपा की पहचान क्या है. इसका असली चेहरा अयोध्या में देखा. निषाद बेटी के साथ क्या किया, कन्नौज में भी यही है लाल टोपी और काले करनामे. इसे पनपने नहीं देना है. यह झूठ बोलते हैं.यह खटाखट कहते थे, वह एक लाख कहां हैं. अब इनका सपाचट कर दीजिए.
सीएम ने कहा कि किशन लाल दिलेर और मैं एक साथ सांसद थे. वह ईमानदार थे. उनकी हर कोई तारीफ करता है. अनूप को विधायक चुना. अब वह हाथरस के सांसद हैं. अब भाजपा और रालोद ने किशनलाल दिलेर के पौत्र सुरेंद्र को टिकट दिया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब विरासत और विकास की बात है. राजवीर दिलेर का टिकट कटा तो उन्होंने कहा कि पार्टी मेरी मां है. वह भाजपा प्रत्याशी के साथ हैं. वे प्रलोभन मिलने पर भी टस से मस नहीं हुए. भाजपा के साथ अंतिम क्षण तक रहे. उपचुनाव को हल्के में नहीं लेना है. यह खास चुनाव है. आप गांव-गांव जाइए. मंच के नेता आपके पीछे रहेंगे. हम सुरक्षा की गारंटी लेंगे और विकास की बात करेंगे.