Abhinav Shukla Death Threat: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्टर अभिनेता अभिनव शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर बताया है. इस बात की जानकारी खुद अभिनव ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी है. आइए जानते हैं क्या है मामला…
आसिम रियाज़ से जुड़ा है मामला
दरअसल, अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla Death Threat) को ये धमकी शो ‘बैटलग्राउंड’ में एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और आसिम रियाज़ के बीच हुई बहस के बाद मिली है. ये एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद अभिनव को जान से मारने की धमकी दी है. इसमें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी की घटना का भी जिक्र किया गया है.
अभिनव शुक्ला ने शेयर किया पोस्ट
अभिनव शुक्ला ने एक्स अकाउंट पर स्क्रीनशॉट और वीडियो शेयर किया है, जिसमें अंकुश गुप्ता नाम की एक प्रोफाइल से एक्टर को धमकी मिली है. मैसेज में लिखा है, “मैं लॉरेंस बिश्नोई का बंदा हूं. मुझे तेरा एड्रेस पता है, आ जाऊं क्या गोली मराने के लिए जैसे सलमान खान के घर पर आकर गोली मारी थी वैसे ही तेरे घर आकर एके-47 से गोली मारूंगा.”
DEATH THREATS to my family ! @DGPPunjabPolice @PunjabPoliceInd @DgpChdPolice @ChdPol. Person seems to be from Chandigarh / Mohali . Please act firmly & promptly. To anyone who recognises the person plz report to @DGPPunjabPolice pic.twitter.com/XLkktoYUXa
— Abhinav Shukla (@ashukla09) April 20, 2025
लॉरेंस बिश्नोई आसिम के साथ खड़े हैं
मैसेज में आगे लिखा है, “इसे अपनी आखिरी वॉर्निंग समझो. आसिम के बारे में कुछ भी कहा, और तुम्हारा नाम लिस्ट में चला जाएगा. लॉरेंस बिश्नोई आसिम के साथ खड़े हैं.” इसके अलावा अभिनव ने धमकी देने वाले के इंस्टाग्राम प्रोफाइल का स्क्रीन रिकॉर्डेड वीडियो भी शेयर किया है.
एक्टर ने पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस को किया टैग
अभिनेता ने इस पोस्ट में पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा है, “डीजीपी पंजाब पुलिस, चंडीगढ़ पुलिया, ये व्यक्ति चंडीगढ़ या मोहाली का लगता है. प्लीज फौरन और सख्त कार्रवाई करें. अगर कोई इस शख्स की पहचान कर सकता है, तो प्लीज उन्हें रिपोर्ट करें.”
रुबीना दिलैक ने किया रिएक्ट
पति को मिली रही धमकी के बाद रुबीना दिलैक का रिएक्शन सामने आया है. आसिम रियाज के सपोर्टर्स के धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “मेरी खामोशी मेरी कमजोरी नहीं है! मेरे पेशंस की परीक्षा मत लो.”