PM Modi ने मंत्रियों के साथ देखी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, भावुक हुए Vikrant Massey

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

The Sabarmati Report: अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों पर राज करने वाले विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में एक्टर के किरदार की ना सिर्फ दर्शकों ने, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी तारीफ की. वहीं, सोमवार को इस फिल्म की स्क्रीनिंग संसद भवन के बालयोगी ऑडियोटोरियम में रखी गई. जहां पीएम मोदी ने अन्य मंत्रियों के साथ ये फिल्म देखी.

पीएम मोदी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’

विक्रांत मैसी की ये फिल्म दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. वहीं, सोमवार को पीएम मोदी ने भी ये फिल्म देखी. इस स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद विक्रांत अपनी खुशी जाहिर की है. एक्टर ने कहा, “आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी. उनके अलावा स्क्रीनिंग में सभी कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे. उनके साथ फिल्म देखने का मौका मिला. ये हमारे लिए खुशी की बात है. प्रधानमंत्री जी के साथ बैठकर फिल्म देखना मेरे लाइफ का ये सबसे हाई प्वाइंट है.”

भावुक हो उठे विक्रांत मैसी

विक्रांत मैसी ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सभी मंत्रियों के साथ फिल्म देखना एक अलग अनुभव था. मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा क्योंकि एक अलग सी घबराहट और खुशी है कि मुझे इन सबके साथ यह फिल्म देखने का मौका मिला. ये मेरे करियर का सबसे बेहतरीन पल है कि मुझे प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देखने का मौका मिला…”

एक्ट्रेस राशि खन्ना ने भी जाहिर की खुशी

फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान एक्ट्रेस राशि खन्ना भी मौजूद रही. पीएम मोदी के साथ अपनी फिल्म देखने के बाद एक्ट्रेस ने कहा, “जब मैंने फिल्म साइन की थी, तो कभी उम्मीद नहीं की थी कि प्रधानमंत्री मोदी फिल्म की इतनी सराहना करेंगे. आज उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर फिल्म देखी. उन्होंने हमें बताया कि प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहली फिल्म है जो उन्होंने देखी है. ये मेरे करियर का सबसे बेहतरीन पल है.”

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी बांधे तारीफों के पुल

वहीं, फिल्म की स्क्रीनिंग में भाजपा सांसद कंगना रनौत भी मौजदू रही. फिल्म देखने के बाद कंगना ने कहा, “ये बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है, आप सभी को इसे अपने परिवार के साथ देखना चाहिए. कांग्रेस सरकार में कैसे सच छुपाया गया, कैसे लोगों की जान गई, कैसे उन चिताओं की आग पर राजनीतिक रोटियां सेंकी गईं. ये सब देखकर दुख होता है. आज अच्छा लगता है कि कलाकारों को इतनी आजादी है कि वो जो चाहें फिल्म बना सकते हैं.”

विक्रांत मैसी ने लिया एक्टिंग से संन्यास

बता दें कि हाल ही में विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास लेने की घोषणा की है. एक्टर ने ये फैसला तब लिया है, जब वो अपने करियर में सफलता की पीक पर हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए विक्रांत ने लिखा, “नमस्कार, पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल शानदार रहे हैं. मैं आपके अमिट सपोर्ट के लिए आप सभी को धन्यवाद देता हूं. लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब रिकेलिब्रेट करने और घर वापस जाने का समय आ गया है. एक पति, पिता और एक बेटे के रूप में और एक अभिनेता के तौर पर भी. तो, आने वाले 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे. जब तक समय सही न समझे. पिछली 2 फिल्में और कई सालों की यादें. फिर से थैंक्यू, इस बीच हर चीज़ के लिए सदैव ऋणी.”

ये भी पढ़ें- सफलता की पीक पर पहुंचकर Vikrant Massey ने लिया एक्टिंग से संन्यास, बोले- ‘अब घर वापस जाने…’

Latest News

IES यूनवर्सटी में छात्रों के दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन, पद्मश्री अशोक भगत को “डॉक्टर ऑफ़ फिलासफी” की मानद उपाधि से किया गया सम्मानित 

आईईएस विश्वविद्यालय में बुधवार, 4 दिसम्बर को छात्रों के दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ. इस समारोह...

More Articles Like This

Exit mobile version