Entertainment Desk: ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की भूमिका निभाकर मशहूर हुईं फेमस एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रहीं हैं. एक्ट्रेस ने जब से अपने कैंसर का खुलासा किया है, तभी से वह लाइमलाइट में बनी हुई हैं. हाल ही में हिना खान ने बताया कि इसने (ब्रेस्ट कैंसर) उनके काम पर क्या अफेक्ट डाला है. उन्होंने पिछले साल जून में खुलासा किया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं. अभिेनेत्री ने सोशल मीडिया पर सिर्फ अपना मजबूत साइड ही दिखाया है. उन्होंने हिम्मत हारने की बजाय अपनी हेल्थ पर ध्यान देने का फैसला किया. इसके लिए एक्ट्रेस को कई प्रोजेक्ट्स को भी छोड़ना पड़ा.
कैंसर ने काम पर डाला था असर
एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस हिना खान ने बताया कि इलाज के दौरान उनके काम पर क्या असर पड़ा. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत के दौरान कहा, “कुछ प्रोजेक्ट्स थे, जो मैं शुरू करने वाली थी, लेकिन आपसी चर्चा के बाद हमने इसे छोड़ दिया. कैंसर कोई 2.3 महीने में ठीक नहीं होने वाला था. इसे एक साल या डेढ़ साल भी लग सकता है. लोगों के डेडलाइंस होते हैं, तो उन्हें मुझे रिप्लेस करना पड़ा. यह उनके लिए मुश्किल था, लेकिन यह ठीक था.”
प्रोजेक्ट्स छिनने से परेशान हो गई थीं हिना
हिना खान ने आगे कहा, “मुझे दो प्रोजेक्ट्स को छोड़ना पड़ा, क्योंकि उस समय मुझे अपने हेल्थ को प्रायोरिटी देना ज्यादा जरूरी था. सही होना मैटर करता है. शुरू में इसने मुझे अफेक्ट किया, लेकिन अब यह मुझे परेशान नहीं करता है. मैं काम पर लौट आई हूं. थोड़ी गड़बड़ी हुई जिसे मैं हैंडल कर रही हूं.”
हिना का वर्क फ्रंट
हाल ही में हिना खान की वेब सीरीज गृह लक्ष्मी रिलीज हुई है, जिसमें वह चंकी पांडे के साथ नजर आ रही हैं. जल्द ही विदेशों में धमाल मचा चुकी उनकी फिल्म कंट्री ऑफ ब्लाइंड भी भारत में रिलीज होगी. हालांकि, अभी तक इसकी रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है.