Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित भव्य और दिव्य महाकुंभ (Mahakumbh) में आए दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. महाशिवरात्रि (maha shivratri) से पहले बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए जा रहे हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) भी महाकुंभ पहुंची और उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
जूही चावला ने लगाई संगम में डुबकी
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. देश विदेश की तमाम हस्तियां भी संगम में डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ पहुंच रही हैं. इसी बीच जूही चावला भी संगम नगरी पहुंची. महाकुंभ में शामिल होने के बाद एक्ट्रेस की वीडियो सामने आई है, जिसमें वो अपना अनुभव साझा करती नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा, “आज मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत सुबह थी… इतने लोग, इतनी श्रद्धा के साथ स्नान कर रहे हैं. हमने भी स्नान किया… उन सभी लोगों का धन्यवाद जिन्होंने यहां इतनी अच्छी व्यवस्थाएं की हैं.” जूही चावला ने कहा ये मेरे लिए एक बहुत ही अद्भुत अनुभव है. मेरा वहां से हटने का मन ही नहीं कर रहा था. मैं चाह रही थी वहीं रह जाऊं.
#WATCH | प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: अभिनेत्री जूही चावला ने #MahaKumbh2025 में शामिल होने पर कहा, “…आज मेरे जीवन की सबसे खूबसूरत सुबह थी… इतने लोग, इतनी श्रद्धा के साथ स्नान कर रहे हैं। हमने भी स्नान किया… उन सभी लोगों का धन्यवाद जिन्होंने यहां इतनी अच्छी व्यवस्थाएं की हैं।” pic.twitter.com/PnWxsmeqL2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 18, 2025
28 फरवरी तक संगम रेलवे स्टेशन बंद
महाशिवरात्री से पहले करोड़ों की संख्या में लोग महाकुंभ (Mahakumbh) आ रहे हैं. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार से कोई दिक्कत न हो, इसके लिए मेला प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था की गई है. मेला समापन की ओर बढ़ रहा है. लेकिन, अभी भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. इसे देखते हुए संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी तक बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. हालांकि, संगम तट पर पुलिस द्वारा आने वाले दिनों में भी कड़ी सुरक्षा रहेगी. जिससे किसी भी श्रद्धालु को स्नान करने के दौरान दिक्कत न हो.
सोमवार तक 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
मेला प्रशासन की तरफ से 17 फरवरी, सोमवार के आंकड़े जारी किए गए हैं, जिसके मुताबिक शाम 6 बजे तक 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. वहीं, 13 जनवरी से लेकर अब तक 54.19 करोड़ लोग महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं. वहीं, आज दोपहर 12 बजे तक 69.62 लाख भक्तों ने स्नान किया.