Kangana Ranaut on CAA: सोमवार यानी 11 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को देश भर में लागू कर दिया. सीएए के लागू होने के बाद देश के कुछ हिस्सों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस लगातार गस्त कर रही है. देश में सीएए लागू होने के बाद पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए बिना दस्तावेज वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारत में नागरिकता दी जाएगी. भारत की नागरिकता पाने के लिए इन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
सीएए लागू होने के बाद बी टॉउन की कंट्रोवर्शियल क्वीन कंगना रनौत की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी बातों को रखा है. आइए आपको बताते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना ने क्या कुछ कहा है.
क्या बोलीं कंगना रनौत
नागरिकता संशोधन अधिनियम के लागू होने के बाद देश भर से लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने इस कदम की तारीफ की है. कंगना ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम की स्टोरीज पर शेयर की है और अपना समर्थन दिखाने के लिए भारतीय झंडे की इमोजी के साथ ‘सीएए’ लिखा. कंगना ने अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा है कि सीएए पर कोई भी ऑपिनियन देने से पहले इसके बारे में सभी को समझना चाहिए.
आपको बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है जब कंगना सीएए को लेकर मुखर हुई हैं. वर्ष 2019 में भी कंगना ने सीएए विरोध प्रदर्शन पर बॉलीवुड एक्टर्स की कथित चुप्पी पर निशाना साधा था और उन्हें ‘कायर’ कहा था. टीओआई को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था कि एक्टर्स को खुद पर शर्म आनी चाहिए. मुझे इस बात में कोई शक नहीं है कि बॉलीवुड कायरों से भरा है जो अपने आप में चूर हैं. वे बस दिन में 20 बार शीशा देखते हैं और जब उनसे पूछा जाता है तो वे कहते हैं कि हमारे पास बिजली है और हमारी हर चीज तक पहुंच है, हम प्रिविलेज्ड हैं, हमें देश के बारे में चिंता क्यों होनी चाहिए?
यह भी पढ़ें: Shaitaan Worldwide Collection: दुनियाभर में बज रहा ‘शैतान’ का डंका, कमा डाले इतने करोड़