Entertainment: ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद Rajkummar Rao ने बढ़ा दी फीस? एक्टर ने खुद बताई पूरी सच्चाई

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Entertainment: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई है. इस मूवी ने भारत में 555 करोड़ रुपए की कमाई की, जिसके साथ ये मूवी साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी मूवी बन गई. हाल ही के दिनों में खबर आ रही थी कि ‘स्त्री 2’ के जरिए फैंस का भरपूर मनोरंजन करने वाले लीड एक्टर राजकुमार राव ने अपनी फीस में 5 करोड़ रुपए बढ़ा दिए है. इस मामले पर अब एक्‍टर ने खुद चुप्पी तोड़ी है और पूरी सच्चाई को बताई है. आइए जानते हैं राजकुमार राव ने क्या है.

राजकुमार राव ने क्या सच में बढ़ा दी फीस?

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में राजकुमार राव ने इस मामले पर खुलकर बात की है और कहा, मेरे फिल्म चार्ज को लेकर जो भी खबरें चल रही हैं, वो सब बेबुनियाद हैं. मैंने किसी भी तरह से अपनी फीस में इजाफा नहीं किया है. मैं बेवकूफ थोड़े न हूं जो अपने प्रोड्यूसर पर बोझ डालूंगा. उन्‍होंने आगे कहा कि फीस एक अलग चीज है, जो फिल्म से बढ़कर नहीं हो सकती. ऐसा जरूरी तो नहीं कि किसी फिल्म की सफलता के बाद आप तुरंत अपनी फीस को बढ़ा दें. इस तरह से राजकुमार राव ने ये साफ कर दिया है कि उन्होंने अपनी फीस को नहीं बढ़ाई है.

राजकुमार राव ने ‘स्त्री 2’ के लिए कितनी ली थी फीस

‘स्त्री 2’ के रिलीज के समय आई रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार राव ने फिल्म के लिए 6 करोड़ चार्ज किए और वहीं श्रद्धा कपूर को 5 करोड़ फीस के तौर पर मिले थे.

Latest News

PM Modi on Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक दोनों सदनों में पास, पीएम मोदी बोले- ‘इससे उन लोगों को मदद मिलेगी…’

PM Modi on Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल अब लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया है....

More Articles Like This