Saif Ali Khan पर हुए हमले से अखिलेश यादव चिंतित, सरकार से की ये मांग

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Saif Ali Khan News: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले ने सेल‍िब्र‍िटीज की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर द‍िए हैं. दरअसल, गुरुवार तड़के चोरी के इरादे से घर में घुसे चोर ने सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया, ज‍िससे वह घायल हो गए. बता दें कि सैफ अली खान पर को लीलावती अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. फ‍िलहाल, वह अब खतरे से बाहर हैं. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स ने भी सैफ अली खान पर की सलामती और जल्द ठीक होने की दुआ की है.

क्‍या बोले अखिलेश यादव?

इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर चिंतित हैं. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी चिंता जाहिर करते हुए सरकार से अहम मांग की. उन्‍होंने लिखा- लोकप्रिय फ़िल्म स्टार सैफ़ अली ख़ान की सेहतमंदी की दुआओं के साथ सरकार से आग्रह कि कलाकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.

सैफ़ के मामले में इमरान मसूद ने केजरीवाल पर बोला हमला

उधर, यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के लिए मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले का मुद्दा उठाने काआरोप लगाया. सैफ़ अली ख़ान के मुंबई स्थित घर पर एक व्यक्ति ने उनपर चाकू से हमला किया, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया . इस मुद्दे पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जब भाजपा की ‘डबल इंजन’ सरकार सैफ अली खान जैसी मशहूर हस्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती, तो आम लोग क्या उम्मीद कर सकते हैं?’

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यह आश्चर्य की बात है कि केजरीवाल, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली के मुसलमानों के बारे में कोई चिंता नहीं की, वे मुंबई के मुसलमानों के बारे में चिंतित हैं.’ उन्होंने कहा, कम से कम उन्हें दिल्ली के बाहर के मुसलमानों की तो चिंता है. मसूद ने आरोप लगाया, ‘लेकिन सवाल यह उठता है कि ‘आप’ मुंबई की कानून-व्यवस्था के बारे में तो बोलेंगे, लेकिन दिल्ली के बारे में नहीं. आज आपने दिल्ली में (सैफ अली) खान का नाम लेकर मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की. लेकिन जब जहांगीरपुरी में हिंसा हुई, तो आपने एक शब्द भी नहीं बोला.’

Latest News

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के नेतृत्व में शीतकालीन राहत पहल की शुरुआत, बांटे जाएंगे 3000 कंबल और 2,400 तिरपाल सेट

गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के नेतृत्व में एचसीएल फाउंडेशन और चेतना के सहयोग से आज एक महत्वपूर्ण शीतकालीन...

More Articles Like This