‘जब तक सांस रहेगी सनातन की ही बात करूंगा…’, Bigg Boss 18 में शामिल होने के बाद अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aniruddhacharya Apologises For Bigg Boss 18: ‘कोई आपसे प्यार क्यों करेगा’ और अपने कई शानदार वन लाइनर से आध्यात्मिक लीडर अनिरुद्धाचार्य महाराज लोगों के दिलों पर राज करने लगे हैं. महाराज की फैन फॉलोइंग बढ़ने के बाद वो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में अनिरुद्धाचार्य जी टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 18’ के प्रीमियर एपिसोड में नजर आए, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

ट्रोल हुए अनिरुद्धाचार्य जी

6 अक्टूबर से सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ की शुरुआत हो चुकी है. शो के एक एपिसोड में महाराज अनिरुद्धाचार्य भी नजर आए, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. इस दौरान वो सलमान खान को भगवत गीता भी भेंट करते नजर आए. हालांकि, अनिरुद्धाचार्य को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. कुछ लोग उनपर सनातन धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं.

अनिरुद्धाचार्य ने मांगी भक्तों से माफी

ट्रोलिंग के बाद अब अनिरुद्धाचार्य ने अपने भक्तों से माफी मांगी है. एक वीडियो में अनिरुद्धाचार्य कहते हैं- ‘अगर बिग बॉस में मेरी एंट्री से किसी की सनातनी भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो आपका ये बेटा, ये सेवक आपसे माफी चाहता है.’

‘जब तक सांस रहेगी सनातन की ही बात करूंगा’

महाराज अनिरुद्धाचार्य ने आगे कहा- ‘मेरा इरादा सनातन धर्म को बढ़ावा देना था, आप बेफिक्र रहे जब तक ये सांस रहेगी सनातन की ही बात करूंगा. मैं बिग बॉस 18 में सिर्फ एक गेस्ट के तौर पर गया था, शो के मुख्य कलाकारों के हिस्से के तौर पर नहीं.’

अनिरुद्धाचार्य ने किया था बिग बॉस को क्रिटिसाइज

दरअसल, बिग बॉस में नजर आने के बाद महाराज अनिरुद्धाचार्य का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिग बॉस को क्रिटिसाइज कर रहे हैं. वायरल वीडियो में वो कहते हैं- ‘बिग बॉस ने मुझे बुलाया, करोड़ों रुपए का ऑफर है लेकिन मैंने उसे ठुकरा दिया, उसे स्वीकार नहीं किया. क्योंकि वो मेरी संस्कृति और संस्कार से मेल नहीं खाता. पैसा मायने नहीं रखता मेरे संस्कार मयने रखते हैं.’

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में नहीं थम रहे हिंदुओं पर हमले, दुर्गापूजा पंडालों पर फेंके गए पेट्रोल बम

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This

Exit mobile version