मार्वल स्टूडियोज की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ में कैप्टन अमेरिका की भूमिका निभाने वाल हॉलीवुड स्टार एंथनी मैकी ने शाहरुख के प्रति अपना प्यार दिखाया है. उन्होंने ‘बॉलीवुड के बादशाह’ यानी शाहरुख खान को अगले एवेंजर के रूप में देखने की इच्छा भी जताई है. बता दें कि मार्वल स्टूडियोज की आगामी फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में एंथनी मैकी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म में एक रेड हल्क कैप्टन अमेरिका से टक्कर लेगा.
अपनी इस फिल्म पर चर्चा के दौरान एंथनी ने शाहरुख खान की तारीफ की है. दरअसल, उनसे पूछा गया कि वे बॉलीवुड से एवेंजर्स में किसे शामिल करना चाहेंगे? इस पर हॉलीवुड अभिनेता ने शाहरुख खान का नाम लिया. उन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर केविन जिंगखाई के साथ एक इंटरव्यू में यह बात कही. मैकी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि शाहरुख खान, वे सबसे अच्छे हैं!’ मैकी ने कहा, ‘शाहरुख खान डैम बेस्ट हैं’.
‘डेडपूल 2’ में भी दिखी किंग खान की दीवानगी
इससे पहले भी कई हॉलीवुड निर्माता शाहरुख खान को लेने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. ‘डेडपूल 2’ में भी शाहरुख की लोकप्रियता का आलम देखने को मिला. निर्देशक डेविड लीच ने ‘डेडपूल 2’ के हिंदी वर्जन को पूरी तरह भारतीय स्टाइल देने की कोशिश की. हिंदी दर्शकों से जोड़ने के लिए फिल्म में शाहरुख खान की फिल्म का गाना भी शामिल किया गया. ‘डेडपूल 2’ में भोपेंद्र नाम के एक टैक्सी ड्राइवर का किरदार है, जो रयान रेनॉल्ड्स का दोस्त बना है. फिल्म के एक सीन में भोपेंद्र शाहरुख खान की फिल्म ‘स्वदेश’ का ‘यूं ही चला चल’ गाने को इंजॉय करता दिखा है.