AR Rahman Birthday: दुनिया भर में शायद ही कोई ऐसा हो, जो सिंगर और कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) को नहीं जानता होगा. आज एआर रहमान का जन्मदिन है. उनका जन्म 6 जनवरी, 1966 को चेन्नई में हुआ था. आइए आपको बताते हैं कैसे दिलीप कुमार एआर रहमान बने?
आपको बता दें कि अपने संगीत के दम पर वो आज करोडों दिलों पर राज करते हैं. उनका म्यूजिक और गाना दिल को अलग सुकून देता है. इन सबके बीच एआर रहमान अपने धर्म को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल किया था. आइए आपको बताते हैं दिलीप कुमार के रहमान बनने के पीछे की रोचक कहानी.
रहमान कैसे बने मुसलमान?
एआर रहमान का जन्म चेन्नई में एक हिंदू परिवार में हुआ था. उनका असली नाम दिलीप है. बता दें कि साल 1989 में 23 साल की उम्र में उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया. इसके बाद दिलीप कुमार ने अपना नाम बदलकर एआर रहमान कर लिया. दरअसल, एआर रहमान ने साल 2000 में बीबीसी टॉक शो में इस कहानी को साझा किया था. उन्होंने बताया कि उन्हें दिलीप नाम पसंद नहीं था. ये नाम उनकी फोटो से मेच नहीं करता था.
जानिए क्या है धर्म बदलने की वजह?
आपको बता दें कि आखिरी दिनों में एआर रहमान के पिता का इलाज एक सूफी ने किया था. दिलीप कुछ साल बाद दोबारा सूफी से मिले. मुलाकात के दौरान दिलीप सूफी की बात से काफी प्रभावित हए. इसके बाद उन्होंने धर्म बदलने का फैसला किया. ऐसा उनका नाम बदला और वह एआर रहमान बन गए. विश्व स्तर पर भारतीय संगीतकार, गायक और संगीत निर्माता हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री में भी उनकी अलग ही पहचान है.