Asian Film Awards 2025: बेस्ट फिल्म में ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ ने मारी बाजी, शहाना गोस्वामी ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड, यहां देखें विनर्स की लिस्ट

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Asian Film Awards 2025: 16 मार्च, रविवार को हांगकांग के वेस्ट कॉव्लून सांस्कृतिक जिले के ज़िकू सेंटर में एशियाई फिल्म पुरस्कारों 18th Asian Film Awards के 18वें एडीशन का आयोजन किया गया. इस आवार्ड शो में पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट’ और शहाना गोस्वामी ने भारत का परचम लहराया.

बेस्ट फिल्म में ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ ने मारी बाजी

ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट ने बेस्ट फिल्म का अवार्ड अपने नाम किया है. इस फिल्म ने ब्लैक डॉग (चीन), एक्सहुमा (दक्षिण कोरिया), टेकी कॉमेथ (जापान), और ट्वाइलाइट ऑफ द वॉरियर्स: वॉल्ड इन (हांगकांग) जैसी फिल्मों को पछाड़ते हुए इस आवार्ड को हासिल किया है.

शहाना गोस्वामी को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

वहीं, शहाना गोस्वामी को संतोष के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है. ये फिल्म एक विधवा हाउसवाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने दिवंगत पति (पुलिस कांस्टेबल) का पद संभालती है. लेकिन वो एक छोटी लड़की की हस्या में फंस जाती है.

यहां चेक करें Asian Film Awards 2025 के विनर्स की लिस्ट

  • बेस्ट फ़िल्म- ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट
  • बेस्ट निर्देशक- टेकी कॉमेथ के लिए योशिदा दाइहाची
  • बेस्ट अभिनेता- पापा के लिए सीन लाउ
  • बेस्ट अभिनेत्री- संतोष के लिए शहाना गोस्वामी
  • बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- स्ट्रेंजर आइज़ के लिए ली कांग-शेंग
  • बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री- येन और ऐ-ली के लिए यांग कुई-मेई
  • बेस्ट न्यू डायरेक्टर- संतोष के लिए संध्या सूरी
  • बेस्ट न्यूकमर- हैप्पीएंड के लिए कुरिहारा हयातो
  • बेस्ट स्क्रीनप्ले- द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग के लिए मोहम्मद रसूलोफ
  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर डिज़ाइन- एक्सहुमा के लिए चोई यूं-सन
  • बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन- केनेथ माक, चाऊ साई हंग एम्ब्रोज़, ट्वाइलाइट ऑफ़ द वॉरियर्स: वॉल्ड इन के लिए
  • बेस्ट एडीटिंग- ट्वाइलाइट ऑफ़ द वॉरियर्स: वॉल्ड इन के लिए चेउंग का फ़ाई
  • बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- हार्बिन के लिए हांग कियॉन्ग-प्यो
  • बेस्ट ओरिजनल म्यूजिक- द लास्ट डांस के लिए चू वान पिन
  • बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- एक्सहुमा के लिए किम शिन-चुल, डेनियल सन
  • बेस्ट साउंड- स्ट्रेंजर आइज़ के लिए तू डुउ-चिह, तू त्से-कांग

ये भी पढ़ें- वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे Orry ने किया बड़ा कांड, मंदिर कैंप में शराब पीने का लगा आरोप, FIR दर्ज

Latest News

विकलांग व्यक्तियों को नौकरी देने के प्रति सकारात्मक बने हुए हैं भारतीय कॉरपोरेट घराने

हितधारकों ने कहा कि भारतीय कंपनियाँ विकलांग व्यक्तियों की भर्ती में तेज़ी ला रही हैं, क्योंकि वे इसे “सामाजिक...

More Articles Like This