पहली बार अयोध्या आ रहीं Hema Malini, इस दिन रामायण पर प्रस्तुत करेंगी नृत्य नाटिका, शेयर किया वीडियो

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां काफी तेज हो गई है. आज यानी 16 जनवरी से प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर धार्मिक अनुष्ठान भी शुरू हो जाएंगे. इसी बीच समय अंतराल में अमृत महोत्सव मनाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में अभिनेत्री व मथुरा की सांसद हेमा मालिनी भी अपनी प्रस्तुति देंगी. वह रामायण पर बेस्ड एक डांस ड्रामा प्रस्तुत करेंगी. इस बात की जानकारी उन्‍होंने खुद दी है.

हेमा मालिनी ने अपने कार्यक्रम को लेकर एक वीडियो जारी किया है. बता दें कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा, जिसमें तमाम फिल्मी हस्तियां भी शामिल होंगी. तो वहीं हेमा मालिनी अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस को लेकर अयोध्या में मौजूद रहेंगी. अभिनेत्री ने बताया है कि वह रामायण पर बेस्ड एक ड्रांस ड्रामा पेश करेंगी. इसके लिए वो और उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है.

इस वीडियो में हेमा मालिनी ने जय श्रीराम के नारे के साथ अपनी बातचीत शुरू करते हुए बताया कि “मैं पहली बार अयोध्या आ रही हूं और वो भी उस वक्त जब राम लला के मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है, जिसका कई सालों से लोगों को इंतजार था. उन्होंने आगे बताया, 14 से 22 जनवरी पद्मविभूषण तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज का अमृत महोत्सव, 75वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है.”

उन्होंने आगे जानकारी दी कि “उसी वक्त मैं अपनी पूरी टीम के साथ मंदिर के उद्घाटन और गुरुदेव के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री अयोध्या धाम में 17 जनवरी 2024 को शाम 7 बजे रामायण पर आधारित एक नृत्य नाटिका प्रस्तुत करने जा रही हूं.” अभिनेत्री ने आगे कहा, आइये सनातन पर्वों को मनाने के लिए हम सब अयोध्या धाम में मिलते हैं.

ये भी पढ़े: Ram Bhajan: प्रभु राम के वो पॉपुलर भजन, जिसे बना सकते हैं अपनी कॉलरट्यून

Latest News

इस हफ्ते 2.3 गुना बढ़कर 357 मिलियन डॉलर हुई Startup Funding

इस हफ्ते भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम (Indian Startup Ecosystem) में मजबूत गतिविधि देखने को मिली. इस दौरान कुल फंडिंग 2.3...

More Articles Like This