’50 लाख दो वरना…’, शाहरुख-सलमान के बाद इस एक्ट्रेस को मिली जान से मारने की धमकी

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Akshara Singh Death Threat: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही फिल्मी इंडस्ट्री में काफी हलचल मच गई है. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान के बाद अब भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है. एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी दी है कि उन्हें अनजान नंबर से जान से मारने की धमकी भरा कॉल आया है, जिसके बाद एक्ट्रेस ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

फोन करने वाले ने की 50 लाख रुपये की मांग

अक्षरा सिंह की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान अक्षरा ने बताया कि 11 नवंबर की रात करीब 12:20 बजे उन्हें दो अलग-अलग नंबरों से कॉल आईं. जैसे ही उन्होंने कॉल रिसीव की तो कॉल करने वाले ने उनके साथ गाली-गलौज की और धमकी दी.फोन करने वाले ने कथित तौर पर उनसे 50 लाख रुपये की मांग की थी. कॉलर ने दो दिन के अंदर पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस स्टेशन इंचार्ज प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. प्रशांत कुमार ने कहा, “स्थिति की जांच की जा रही है. कॉल करने वाले की जल्द ही पहचान कर ली जाएगी.”

एक्टिंग और सिंगिंग के लिए देशभर में फेमस हैं अक्षरा सिंह

बता दें कि अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अपनी शानदार एक्टिंग और सिंगिंग से अक्षरा सिंह ने देशभर में नाम कमाया है. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ से की थी. देखते ही देखते अक्षरा भोजपुरी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा बन गईं.

ये भी पढ़ें- धरती ही नहीं, अब अंतरिक्ष से भी दिखने लगा लाहौर का प्रदूषण, यूनिसेफ ने दी चेतावनी

Latest News

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में शुरू हुई योगी कैबिनेट की अहम बैठक

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज में मौजूद हैं. प्रयागराज के...

More Articles Like This