Akanksha Dubey Case: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में मुख्य आरोपी सिंगर समर सिंह की आज रिहाई हो गई. भोजपुरी सिंगर समर सिंह जमानत पर बाहर है. हाई कोर्ट से जमानत याचिका मंजूर होने के बाद आज सुबह 7 बजे समर सिंह वाराणसी जेल से बाहर आया. 7 महीने से जेल में बंद सिंगर समर सिंह से जब मीडिया के लोगों ने बात करने की कोशिश की उस वक्त वो दोस्तों के बीच बचता नजर आया.
एचसी ने मंजूर की जमानत अर्जी
जानकारी दें कि 7 नवंबर को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले में मुख्य आरोपी समर सिंह की जमानत अर्जी को मंजूर कर लिया था. कोर्ट ने जमानत अर्जी को मंजूर करते हुए सिंगर समर सिंह को रिहा करने का आदेश दिया था. दरअसल, भोजपुरी अभिनेत्री अकांक्षा दुबे की मां ने वाराणसी के कोर्ट में समर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.
यह भी पढ़ें- अलविदा सहारा श्री! सुब्रत रॉय की आज निकलेगी शव यात्रा, भैंसाकुंड घाट पर होगा अंतिम संस्कार
अभिनेत्री आकांक्षा दुबे ने की थी आत्महत्या
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत 26 मार्च को वाराणसी के सारनाथ स्थित एक होटल में हुई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की. आकांक्षा दुबे की मां ने समर सिंह के खिलाफ वाराणसी कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया था. जांच के दौरान पुलिस ने समर सिंह और संजय सिंह को गिरफ्तार किया था. दोनों के खिलाफ एक्ट्रेस को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें- 12 घंटों में दूसरा बड़ा रेल हादसा, वैशाली एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, 19 घायल
पुलिस ने गाजियाबाद से समर सिंह को किया था गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि समर सिंह को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजियाबाद से हिरासत में लिया था. वहीं, आरोपी के मोबाईल को लखनऊ स्थित अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी एक एसयूवी से पुलिस ने बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने जब समर सिंह से पूछताछ की तो पता लगा आकांक्षा ने 25 मार्च की रात करीब 2:15 बजे समर सिंह को 2 बार काल किया था.
समर ने कहा कि दोनों बार आवाज साफ नहीं आ रही थी. इस वजह से बात नहीं हो पाई थी. समर ने कहा कि वो थका था इस वजह से मोबाइल को फ्लाइट मोड में कर के वो सो गया. समर सिंह ने आगे कहा कि 25 मार्च को वो गोरखपुर में था. वहीं, 26 मार्च को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था. 26 मार्च को ही उसकी फ्लाइट वाराणसी से मुंबई के लिए थी.