Amrapali Dubey and Nirahua Holi: भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे फेवरेट जोड़ियों में से एक हैं आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी. जब भी ये दोनों स्क्रिन पर आते हैं, तबाही मचा देते हैं. एक बार फिर आम्रपाली और निरहुआ अपने फैंस के लिए सरप्राइज लेकर आ रहे. इस साल दोनों एक साथ होली (Holi) पर ठुमके लगाते नजर आएंगे.
Amrapali Nirahua साथ में मनाएंगे होली
आम्रपाली और निरहुआ की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ये जोड़ी हमेशा गर्दा मचाने के लिए तैयार रहती है. होली से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आम्रपाली दुबे और निरहुआ के साथ-साथ भोजपुरी इंडस्ट्री के कई सितारे उनके साथ होली का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, होली से पहले हर इंडस्ट्री में होली मिलन समारोह होता है. जिसमें सभी एक्टर्स एक साथ होली मनाते हैं. वहीं, भोजपुरी इंडस्ट्री का भी होली पर धमाकेदार प्रोग्राम होने वाला है. जिसमें निरहुआ और आम्रपाली के अलावा सभी सितारे खूब मस्ती करते नजर आएंगे.
होली के दिन एंटरटेन करने वाले हैं भोजपुरी स्टार्स
दरअसल, 14 मार्च को निरहुआ, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी, रानी चटर्जी जैसे कई भोजपुरी स्टार्स अपने फैंस का होली के दिन मनोरंजन करने वाले हैं. टीवी पर 14 मार्च को सुबह 10 बजे से लेकर शाम तक ये स्टार्स छाए रहेंगे. होली के दिन मिलन समारोह ‘चढ़ल फगुआ के रंग’ आने वाला है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया- जरूर देखें…हम मिलब आपसे पहिला बेर, हमरा गाँव वाली पारिवारिक होली में जहाँ हमरा घर मे नयकी बहू के स्वागत मे जमी होली के रंग…भोजपुरी सिनेमा चैनल के संग…14 मार्च शुक्रवार, सुबह 10 बजे और शाम 7 बजे.
View this post on Instagram
वीडियो देख फैंस हुए कायल
भोजपुरी इंडस्ट्री की अपनी फेवरेट जोड़ी को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इस वीडियो पर फैंस के कमेंट की बाढ़ लग गई है. एक फैन ने लिखा- अब होली में जमेगा रंग. एक दूसरे फैन ने लिखा- अरे वाह मजा ही आ गया..ये हुई होली की अच्छी शुरूआत.