Akanksha Dubey case Update: भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है. इस प्रकरण में एक्ट्रेस की मां मधु दुबे ने केंद्रीय जांच ब्यूरो से इस मामले में जांच कराने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया है. उन्होंने इसको लेकर कोर्ट में एक याचिका दायर की है. एक्ट्रेस की मां द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति अंजनी कुमार मिश्रा और न्यायमूर्ति विवेक कुमार सिंह की संयुक्त पीठ ने तमाम मधु दुबे के वकील की दलीलों को सुना और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया.
दरअसल, एक्ट्रेस की मां ने अपनी याचिका में यूपी पुलिस द्वारा की जा रही जांच में कई अनियमितताओं का आरोप लगाया है. उन्होंने इस याचिका में आरोप लगाया कि पुलिस अपराधियों के साथ मिलकर काम कर रही है, यही वजह है कि जांच सही दिशा में निष्पक्षता के साथ नहीं हो पा रही है. मां मधु दुबे का कहना है कि पुलिस की इस बात पर संदेह गहरा रहा है कि अभिनेत्री की मौत आत्महत्या से हुई थी.
यह भी पढ़ें-
Good News: नवरात्रि में Delhi-NCR को मिलेगी RAPIDX ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे रही झंडी
UP: सप्ताह भर करना पड़ सकता है बिजली के किल्लतों का सामना, कई विद्युत उत्पादन इकाइयां ठप
याचिका में कही गई ये बात
एक्ट्रेस मधु दुबे की याचिका में कई बातों का जिक्र किया गया है, जिसमें फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की रिपोर्ट पर संदेह जताया गया है. इस रिपोर्ट में योनि स्लाइड में शुक्राणु होने की दशा में भी आईपीसी की धारा के तहत आरोप पत्र में नहीं जोड़ा गया है. इस याचिका में इस बात का भी जिक्र है कि आरोपी/संदिग्ध व्यक्ति का डीएनए परीक्षण भी कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है. इन सारे मामलों पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने सीबीआई मांग वाली याचिका में यूपी सरकार को नोटिस दिया है.