Bhojpuri: जय छठी मैया बोल खेसारी चले गंगा घाट, नया वीडियो गाना मचा रहा तहलका

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bhojpuri Chhath Puja Song 2023: छठ का महापर्व काफी नजदीक है. छठ का महापर्व बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के साथ देश के अन्य हिस्सों में भी मनाया जाता है. छठ व्रत के दौरान सूर्य भगवान की आराधना करने की प्रथा है. ऐसे में छठ की छटा भोजपुरी गानों के बिना अधूरी है. छठ के त्योहार से पहले ही भोजपुरी इंडस्ट्री छठ के पर्व के लिए तैयार नजर आ रही है. इस बीच ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का नया छठ गाना रिलीज किया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव और करिश्मा कक्कर ने मिलकर गाया है. गाने को लोग शानदार प्यार दे रहे हैं.

प्यार भरे रिश्तों के बीच बनाया गया है गाना
आपको बता दें कि खेसारी लाल का ये पहला छठ गाना है. इसे हाल ही में रिलीज किया गया है. खेसारी के गानों का इंतजार दर्शकों का काफी चाव से रहता है. ऐसे में खेसारी लाल का ये गाना उस इंतजार को खत्म करते नजर आ रहा है. इस गाने में खेसारी और उनके भाभी के बीच में नोंकझोंक देखने को मिल रही है. दरअसल, इस गाने में देखा जा सकता है कि खेसारी से उनकी भाभी कहती है कि दउरा उठा के गंगा किनारे चलो. ऐसे में खेसारी लाल कहते हैं कि अभी नींद नहीं पूरी हुई मुझे सोने दीजिए. पूरे गाने में दोनों के बीच के संवाद को देखा जा सकता है.

एक्टर पंकज त्रिपाठी की अपील, इस भोजपुरी फिल्म को जरुर देखें दर्शक, जानिए वजह

खेसारी के साथ नजर आ रही हैं सपना चौहान
खेसारी के पहले छठ गीत में एक्टर खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस सपना चौहान नजर आ रही हैं. दोनों ने इस गाने से लोगों के दिलों को जीत लिया है. इस गाने में भोजपुरी एक्ट्रेस सपना चौहान खेसारी लाल यादव की भाभी का किरदार करते नजर आ रही है. गाने के वीडियो को काफी शानदार तरीके से बनाया गया है. जिसे लोग काफी प्यार दे रहे हैं.

करिश्मा कक्कर के साथ खेसारी लाल ने इस गाने को आवाज दी है. इस गाने के लिरिक्स को अभिषेक भोजपुरिया ने लिखा है. गाने के संगीत को मौनू सिन्हा ने दिया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो गाने को 1,729,469 लोगों ने देखा है. वीडियो गाने को खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. ये गाना यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है.

Chhath Puja Songs: इन छठ के गीतों के बिना अधूरा है छठ का महापर्व, यहां देखिए प्रमुख गानों की लिस्ट

More Articles Like This

Exit mobile version