Honey Singh Song Maniac: बॉलीवुड के मशहूर रैपर यो यो हनी सिंह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. फैंस बेसब्री से उनके गाने का इंतजार करते हैं. पाजी का गाना ‘पायल ‘ अभी लोगों के जुबान पर था ही, तब तक उनका एक और गाना रिलीज हो गया है. लेकिन इस बार हनी सिंह ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि यूपी-बिहार भी हिला कर दिया है. आइए बताते हैं कि आखिर हनी सिंह ने इस गाने में ऐसा क्या जादू बिखेरा है.
हनी सिंह का गाना मैनिएक हुआ रिलीज
दरअसल, हनी सिंह का गाना मैनिएक रिलीज हुआ है. इस गाने में उनका रैप कमाल का है. हालांकि, सिंगर ने इस गाने में भोजपुरी की दो लाइनें भी जोड़ दी है, जिससे गाने का स्केल बढ़ गया है. इस तरीके को अपनाकर हनी सिंह ने गाने की रीच बढ़ा दी है.
हनी सिंह पर चढ़ा भोजपुरी का खुमार
हनी सिंह ने अपने सॉन्ग में भोजपुरी की 2 लाइनें रखी है. इन लाइनों को भोजपुरी की मशहूर सिंगर रागिनी विश्वकर्मा ने अपनी आवाजा दी है. गाने के इस पार्ट को बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने फिल्माया है. एक्ट्रेस इस धुन पर गजब की कमर मटकाते नजर आ रही हैं.
बड़े बजट में बनाया गया है ये गाना
गाने में सिंगर हनी सिंह ‘आई एम अ मैनिएक’ गाते नजर आ रहे हैं. इस गाने को काफी लंबे चौड़े बजट में बनाया गया है. इस गाने में हनी सिंह के साथ ईशा गुप्ता थिरकती दिख रही हैं. वहीं, भोजपुरी सिंगर रागिनी विश्वकर्मा ने अपनी 2 लाइन से हर किसी को दीवाना बना लिया है. उनकी ‘दिदिया के देवरा चढ़वले बाटे नजरी’ वाली लाइन ने यूपी-बिहार में गर्दा उड़ा दिया है. इस गाने को 15 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
कौन हैं भोजपुरी सिंगर रागिनी विश्वकर्मा
बता दें कि भोजपुरी सिंगर रागिनी विश्वकर्मा बिहार और यूपी में काफी फेमस हैं. उन्होंने कई हिट गाने दिए हैं. जैसे ‘पंखा कूलर से न गर्मी बुझाला’, जोड़ी बनल रहे दुल्हा दुल्हिन के और प्यार में जीएसटी. यहां देखिए उनके ये सुपरहिट गाने.