होली सॉन्ग ‘जनि नासा तू लहंगवा जीजा’ ने रिलीज होते ही तोड़ा रिकॉर्ड, लटकों-झटकों से Diya Mukherjee ने उड़ाया गर्दा

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Diya Mukherjee Nasa Jani Lahangwa Jija: रंगों का त्योहार होली आने में कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. इसी बीच होली पर बना एक भोजपुरी गाना रिलीज किया गया है. ‘नासा जनि लहंगवा जीजा’ से बंगाली बाला दिया मुखर्जी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा है. उनका ये गाना रिलीज होते सोशल मीडिया पर बवाल काट रहा है. इस सॉन्ग को फेमस सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है. होली से पहले इस गाने ने हर किसी पर होली की खुमारी चढ़ा दी है.

अपने लटकों-झटकों से दिया मुखर्जी ने उड़ाया गर्दा

बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली दिया मुखर्जी बला की खूबसूरत हैं. वो अपनी अदाओं से हर किसी को दीवाना बना लेती हैं. दिया ने अपने पहले ही भोजपुरी होली सॉन्ग से फैंस का मन मोह लिया है. गाने में दिया पिंक लहंगा चोली पहने नजर आ रही हैं. इस आउटफिट में एक्ट्रेस चांद की टुकड़ा लग रहीं हैं. गाने में दिया ने अपने लटकों-झटकों से होली का हुड़दंग मचा दिया है.

गाने में देखने को मिली जीजा-साली की नोकझोंक

होली सांग ‘नासा जनि लहंगवा जीजा’ में जीजा-साली की मजेदार नोकझोंक देखने को मिल रही है. ये गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. रिवीज होते ही गाने ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस गाने में दिखाया गया है कि होली में दिया के जीजा रंग गुलाल से उनको सराबोर करना चाह रहे हैं. इस पर दिया अपने जीजा से रहती हैं- ‘नाही तू भिगावा पिचकारी से बदनवा जीजा, पटना से कीनल जनि नासा तू लहंगवा जीजा…’

इसके लिए मैं बहुत लकी हूं- दिया मुखर्जी

अपने पहले भोजपुरी होली सॉन्ग को लेकर दिया मुखर्जी ने कहा कि ‘मेरा फर्स्ट भोजपुरी होली सान्ग रिलीज हुआ है, इसके लिए मैं बहुत लकी हूं, जो इतने बढ़िया गाने में काम करने का मुझे मौका मिला. यह सान्ग बहुत ही मजेदार है, जो हर किसी को पसंद आ रहा है, मैं अपने फैंस और आडियंस से कहना चाहती हूं कि आप सब इस गाने को बार बार देखें, शेयर, कमेंट्स भी करें और मुझे अपना प्यार आशीर्वाद जरूर दें. मुझे बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म देने के लिए रत्नाकर कुमार सर को मैं दिल से धन्यवाद देती हूं.’

सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है गाना

‘नासा जनि लहंगवा जीजा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. वहीं, गोल्डी यादव ने इस गाने को अपनी आवाज दी है. इस गाने पर एक्ट्रेस दिया मुखर्जी ने जबरदस्त डांस किया है.

ये भी पढ़ें- PM मोदी से ‘छावा’ की तारीफ सुन गदगद हो उठे विक्की कौशल, बोले- ‘शब्दों से परे सम्मान’

Latest News

Mauritius के राष्ट्रीय दिवस समारोह में PM मोदी होंगे मुख्य अतिथि, प्रधानमंत्री डॉ. नवीन रामगुलाम ने भेजा आमंत्रण

PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस के पीएम डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने संसद में एक अहम बयान दिया. उन्होंने अपने...

More Articles Like This