Holi 2025: फगुनवा में रस बरसे…, मालिनी अवस्थी, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के इन गीतों के बिना अधूरी है होली

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Holi 2025 Bhojpuri Songs: देशभर में होली (Holi 2025) के त्योहार को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है. आज छोटी होली पर लोग खूब धूम मचा रहे हैं. रंगों के इस त्योहार को जोशीला बनाने के लिए लोग भोजपुरी गानों (Holi Bhojpuri Songs) की धुन पर नाच रहे हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे भोजपुरी गीत लेकर आए हैं, जो आपकी होली पार्टी की शान को और बढ़ा देंगे.

इन गीतों के बिना अधूरी है होली

होली पर हर कोई भोजपुरी गाने बजाकर माहौल को और जोशीला बना देता है. मालिनी अवस्थी (Malini Awasthi), पवन सिंह (Pawan Singh) और खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) जैसे कई स्टार्स ने होली पर खूबसूरत गीत गाए हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही भोजपुरी गीत लेकर आए हैं, जिनके बिना होली अधूरी है.

उड़े गुलाल गगनवा- होली के इस गीत को सुनकर आप उत्साह से भर जाएंगे.

राधा जमूना के तीर- पावरस्टार पवन सिंह का ये गीत होली पर जरूर सुनने को मिलता है.

होली में ला ललका पाउडर- खेसारी लाल यादव का ये गीत हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देता है.

फगुनवा में रस बरसे- होली का ये पारंपरिक गीत अक्सर सुनने को मिलता है. ये गीत गांवों में समूह में गाया जाता है.

होली खेले रघुबीरा अवध में- श्रीराम और अवध की होली को दर्शाने वाले इस गीत के बिना होली अधूरी सी लगती है.

ये भी पढ़ें- Holika Dahan Upay: आज होलिका दहन की रात शंख से कर लें ये उपाय, जीवन की सभी समस्याएं होंगी दूर

Latest News

14 March 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

14 March 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This