नम्रता मल्ला की ‘छम्मा छम्मा’ वाली अदा जीत रही दिल, वीडियो को मिले इतने व्यूज

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Namrita Malla New Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में नम्रता मल्ला की अदाओं का जलवा चलता है. हाल के दिनों में एक से बढ़कर एक गाने एक्ट्रेस के रिलीज किए गए, जो लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. हाल ही में टिप्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से एक नया गाना रिलीज किया गया है. ये लोगों को काफी पसंद आ रहा है. नम्रता मल्ला के नए गाने के बोल ‘छम्मा छ्म्मा’ है, जो 90 के दशक में आए हिंदी गाने का भोजपुरी वर्जन है.

छम्मा छम्मा में दिखा एक्ट्रेस का खास अंदाज
भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस नम्रता मल्ला अपने मूव्स और डांस को लेकर जानी जाती हैं. फैंस उनको भोजपुरी सिनेमा जगत की नोरा फतेही बोलते हैं. छम्मा छम्मा भोजपुरी वर्जन के गाने में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत डांस करते नजर आ रही हैं. इस गाने को भोजपुरी गायिका शिल्पी राज ने आवाज दी है. ऐसा कहा जाता है कि शिल्पी जिस गाने में आवाज दे देती हैं उसका हिट होना लाजमी है.

आपको बता दें कि छम्मा छम्मा गाना बॉलीवुड का काफी हिट आइटम सांग है, इस गाने को भोजपुरी में रिलीज किया गया. इस वीडियो सांग में एक्ट्रेस नम्रता ने डांस किया है. एक्ट्रेस इससे पहले कई गानों में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस के गानों का इंतजार फैंस को काफी उत्साह के साथ रहता है.

किसने लिखा लिरिक्स
आपको बता दें कि छम्मा छम्मा गाने को शिल्पी राज ने गाया है. वहीं, इस गाने के लिरिक्स को अजीत मंडल ने लिखा है, संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. वीडियो सांग को टिप्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. वहीं, खबर लिखे जाने तक इस गाने को 644,168 व्यूज मिले हैं. गाने को चैनल पर 25 अक्टूबर को रिलीज किया गया था.

यह भी पढ़ें-

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This