Sunny Leone को लाल साड़ी में देख बेकाबू हो गए भोजपुरी सिंगर नीलकमल, ‘लड़की दीवानी’ सॉन्ग में खूब काटा बवाल

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sunny Leone Music Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी Sunny Leone अपने लटकों-झटकों से हर किसी को दीवाना बना लेती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो को Sunny Leone Music Video लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल, इस म्यूजिक वीडियो में सनी ने भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) के साथ कोलैब किया है. हाल ही में दोनों का गाना लड़की दीवानी आउट हुआ है, जो यूट्यूब पर नंबर वन ट्रेंडिंग में है.

यूट्यूब पर नंबर वन ट्रेंडिंग में है गाना

सिंगर नीलकमल और सनी लियोनी का ये गाना जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है. बता दें कि लड़की दीवानी म्यूजिक वीडियो में सिंगर नीलकमल सिंह ने अपनी आवाज दी है. वहीं, आशुतोश तिवारी ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. R Jay Kang का म्यूजिक है और टी-सीरीज का म्यूजिक लेबल है.

माइंड को हाईजैक कर लेता है सॉन्ग

सनी लियोनी संग धमाल मचा रहे नीलकमल ने कहा, ‘मुझे काफी वक्त से कुछ नया ट्राई करना था और लड़की दीवानी एक दम परफेक्ट सॉन्ग लगा. भूषण कुमार और टी-सीरीज का सपोर्ट मिला. बस फिर मैंने सोचा अब पार्टी शुरू करते हैं. ये सॉन्ग सिर्फ बजता नहीं है, ये आपके माइंड को हाईजैक कर लेता है. आपके पैर पकड़ लेता है और आपको नाचने के लिए मजबूर करता है. और जब सनी लियोनी का तड़का लग गया तो बस फिर क्या धमाका तय है.’

सनी लियोनी ने कही ये बात

इस गाने को लेकर सनी लियोनी ने कहा, ‘जब मैंने लड़की दीवानी सुना तो मुझे पता था कि ये फायर है. गाने की एनर्जी, बीट्स और वाइब्स… ये वैसा सॉन्ग है जो आपको डांस करने के लिए मजबूर करता है. और नीलकमल के साथ शूटिंग करना ब्लास्ट था. हमने साथ में खूब एंजॉय किया. टी-सीरीज के साथ काम करना घर की तरह था.’

सनी लियोनी ने आगे कहा, ‘हमारी जर्नी सालों पुरानी है. वे जानते हैं कि जादू कैसे क्रिएट किया जाता है. लड़की दीवानी भी इससे अलग नहीं है. ये डांस फ्लोर पर आग लगा देगा. मैंने शूटिंग में सबसे अच्छा समय बिताया. गाने को सुने और पार्टी करें.’

ये भी पढ़ें- Disha Salian Case: फिर सुर्खियों में दिशा सालियान मामला, जानिए मायानगरी की इस रहस्यमयी मौत की पूरी कहानी

Latest News

S Jaishankar ने पाकिसLS

S Jaishankar: संसद के चल रहे बजट सत्र के दौरान लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर...

More Articles Like This