Priyanka Chahar और Ankit Gupta के रिश्ते में आई दरार! IG पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Priyanka Chahar-Ankit Gupta Break Up: टीवी इंडस्ट्री की फेमस जोड़ियों में से एक प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar) और अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) के बाद से ही दोनों के डेटिंग की अफवाहें उड़नी लगी थीं हालांकि, उन्होंने अपने रिश्ते को कभी ऑफिशियल नहीं किया. लेकिन अब खबरें हैं कि इस जोड़ी ने ब्रेकअप कर लिया है.

इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो

दरअसल, प्रियंका चहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. ऐसे में फैंस ये कयास लगा रहे कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है. इतना ही नहीं, ये कपल होली सेलिब्रेशन की फोटोज में भी एक साथ नजर नहीं आया.

फैंस ने बताया पीआर स्टंट

होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों में प्रियंका चहर चौधरी व्हाइट सूट में नजर आईं. इसके साथ ही उन्होंने सिल्वर जूलरी और सनग्लासेस भी पहना था. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर सिर्फ अपनी ही होली की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद फैंस उनसे अंकित गुप्ता को लेकर सवाल करने लगे. एक ने पूछा – ‘अंकित कहां हैं?’ वहीं, कुछ यूजर इसे पीआर स्टंट भी बता रहे हैं. एक ने लिखा- ‘ये अनफॉलो वाला सिस्टम पीआर क्यों लग रहा है क्योंकि लाइमलाइट हर जगह से बंद हो गई है.’

टीवी शो ‘उड़ारियां’ के दौरान हुई दोस्ती

प्रियंका चहर चौधरी और अंकित गुप्ता की दोस्ती टीवी शो ‘उड़ारियां’ के दौरान हुई थी. इस शो से दोनों ने फैंस को काफी इंप्रेस किया था. वहीं, दोनों ‘बिग बॉस 16’ में भी साथ नजर आए थे, जिसके बाद फैंस उनकी जोड़ी को खूब पसंद करने लगे. ऐसी भी खबरें थी कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं. हालांकि, प्रियंका और अंकित ने हमेशा एक-दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त बताया है.

ये भी पढ़ें- Hema Malini: श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचीं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, महाप्रभु के साथ खेली होली

Latest News

Ayodhya: DGP ने रामलला के दर्शन किए, रामनवमी मेला की तैयारियों की जानकारी ली

Ayodhya: रविवार को डीजीपी प्रशांत कुमार अयोध्या पहुंचे. उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया. मंदिर निर्माण के कार्यों...

More Articles Like This

Exit mobile version