Bigg Boss 17: अभिषेक कुमार की हुई घर में वापसी, इन कंटेस्टेंट की सलमान खान ने लगाई क्लास

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bigg Boss 17: सलमान खान (Salman Khan) का विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. बिग बॉस को वीकेंड के वार का बेसब्री से इंतजार था. हाल ही में अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) ने झगड़े के बीच समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) को थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद घर की कैप्टन अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को पॉवर दिया गया कि वो अभिषेक को घर से निकालना चाहती हैं या नहीं, तब उन्होंने अभिषेक को शो से एविक्ट करने का फैसला किया. इसी बीच खबरें आ रही हैं कि अभिषेक को सलमान खान ने एक और मौका दिया है.

बिग बॉस का टूटा सबसे बड़ा नियम

शो के होस्ट सलमान खान ने अंकिता लोखंडे के फैसले को गलत बताते हुए अभिषेक कुमार को घर में आने का मौका दिया है. सबसे पहले सलमान ने घर के सदस्यों की जमकर क्लास लगाई है. इसके बाद उन्होंने घरवालों से अभिषेक की घर में वापसी के लिए वोटिंग करवाई है. बिग बॉस के इस सीजन में सबसे बड़ा नियम उल्लंघन किया गया है, क्योंकि पहले कई सीजन में जिस भी शख्स ने हाथ उठाया है, उसे घर से बेघर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: सोशल मीडिया को पीएम मोदी ने बना दिया ‘राममय’, राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले किया ये काम

सलमान खान ने घर वालों की लगाई क्लास

सलमान खान ने शो के नए प्रोमो में कहा, “ये सच है कि अभिषेक कुमार गलत हैं. 100% गलत है, लेकिन उसको वो मुकाम तक पहुंचाने वाला, क्यावो गलत नहीं है? मुंह में टिशू पेपर थोपना, कंबल फेंकना, बाप का पागल बेटा… आप लोग सब ये देख रहे थे तो क्यों किसी ने समर्थ को रोकने की कोशिश नहीं की? क्या किसी ने कहा, समर्थ, तुम क्या कर रहे हो, यार? पागल हो गया है क्या? मत कर ये.”

 

अभिषेक की वापसी के बाद बढ़ी टेंशन

अभिषेक कुमार की वापसी से एक तरफ जहां उनके फैंस खुश हैं, तो वहीं घर वालों की टेंशन बढ़ गई है. सलमान खान ने ईशा और समर्थ की क्लास लगाई है, जिसे बाद दोनों ने अपनी गलती मानी कि उन्होंने अभिषेक को जानबूझकर उकसाया. वहीं, अंकिता लोखंडे भी अपने गलत फैसले को लेकर माफी मांगती हैं.

 

Latest News

ICC ने इजरायली पीएम और हमास अधिकारियों के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, क्या है मामला?

International Criminal Court: पिछले एक साल से भी अधिक समय से गाजा में युद्ध जारी है. इस दौरान हजारों...

More Articles Like This

Exit mobile version