Bigg Boss 17: राखी सावंत ने विक्की जैन की मां को कहा ‘कैकेयी’, बोलीं- ‘घर ना तोड़ो’

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bigg Boss 17: सलमान खान (Salman Khan) का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss 17) का 17वां सीजन खूब सुर्खियों में बना हुआ है. हाल ही में शो में फैमिली वीकेंड हुआ, जिसमें अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) की मां भी आईं थीं. वहीं, अंकिता के साथ उनकी सास का बिहेवियर टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है. विक्की की मां के लगातार ऐसे बयान सामने आ रहे हैं, जो अंकिता के दोस्तों और फैंस को नहीं पसंद आ रहे हैं. कई फिल्मी सितारों ने अंकिता का सपोर्ट किया है. इसी बीच ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने भी अंकिता के सपोर्ट में एक वीडियो शेयर करके विक्की की मां की क्लास लगाई है.

राखी ने शेयर किया वीडियो

राखी सावंत अपनी दोस्त अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में उतरी हैं. साथ ही उन्होंने अंकिता की सास को खरी-खोटी सुनाई है. राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए कहती हैं- “दोस्तों, मैं अंकिता की सास को कहना चाहती हूं कि ‘सास भी कभी बहू थी’. पति-पत्नी के झगड़े के बीच आप क्यों कबाब में हड्डी बन रही हो? एक बार विक्की जीजाजी ने आपकी बहू से शादी कर ली तो उनके झगड़े में क्यों पड़ रही हो सासु मां?” राखी आगे कहती हैं- “सासु मां क्या कर रही हो? सासु मां शांति से बैठो ना, खाना-पीना खाओ, ऐश करो सासु मां. वैसे भी ये ट्रॉफी किता ही जीतने वाली है. ये राखी सावंत की भविष्यवाणी है, हमारी मराठी मुल्गी अंकिता ही बिग बॉस जीतने वाली है.”

ये भी पढ़ें- Nitesh Tiwari Ramayana: ‘एनिमल’ के बाद ‘रामायण’ में नजर आएंगें बॉबी देओल, निभाएंगे कुंभकर्ण का किरदार

राखी ने अंकिता की सास को कहा कैकेयी

राखी आगे कहती हैं- “अरे ऐसा मत करो अंकिता की सास, शांति से बैठो, बेटे बहू के बीच में मत बोलो इतना, हमारे घर में भी बहुत झगड़े होते थे, मेरी मां कभी नहीं बोलती थी. बहू की इज्जत करो, तुम्हारी भी बेटी है. बहू की इज्जत करोगी तो तुम्हारी बेटियों की भी इज्जत होगी उनके ससुराल में. हम सब बहुत प्यार करते हैं अंकिता से, वो तो मेरी बहन है, आपसे मिली थी घर में याद है आपको? मैं आई थी. आप तो मुझे देवी जैसी लगती थी, अचानक ऐसे कैसे हो गई? कैकेयी ना बनो, माता जी कैकेयी ना बनो, घर बसाओ, घर ना तोड़ो.”

More Articles Like This

Exit mobile version